दिल्ली के रामकृष्ण मिशन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए राज्यपाल डेका

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका आज राष्ट्रीय युवा दिवस पर नई दिल्ली के रामकृष्ण मिशन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर राज्यपाल ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायक विचार साझा किए और स्वामी जी द्वारा शिकागो धर्म संसद में दिए गए भाषण की भी चर्चा की।

राज्यपाल ने कहा ‘भारत एक युवा राष्ट्र है और इसे सही दिशा में ले जाने के लिए युवाओं की ऊर्जा को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों से प्रेरित करना आवश्यक है। जिससे युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा सके। साथ ही राज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद के विचार “दुनिया को चरित्र की आवश्यकता है, वह चरित्र जो प्रेम और निःस्वार्थता से परिपूर्ण हो” साझा करते हुए कहा कि आज के युवा आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकते हैं।

कार्यक्रम में भारत के अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणि, सांसद बांसुरी स्वराज, भारतीय खाद्य निगम के महानिदेशक आशुतोष अग्निहोत्री, रामकृष्ण मिशन, नई दिल्ली के सचिव स्वामी सर्वलोकानंद भी उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment