बीते दिनों हुए व्यापारी की हत्याकांड में बड़ा खुलासा हो गया है दिनांक 5 जनवरी 2025 की रात, कोरबा के सर्राफा व्यापारी गोपाल राय सोनी की उनके घर में हत्या कर दी गई। अज्ञात बदमाशों ने घर से उनकी हुंडई क्रेटा कार (क्रमांक JH-01 CC-4455), एक अटैची और मोबाइल फोन लूट लिया।
पुलिस को इस घटना की सूचना मृतक के बेटे नचिकेता राय सोनी ने दी, जिन्होंने अपने घर पहुंचकर खून से लथपथ पिता को फर्श पर पड़े देखा। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.) ने इस नृशंस हत्या और लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए 14 अलग-अलग टीमों का गठन किया।
सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण:
370 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिससे नकाबपोश संदिग्धों की पहचान हुई।
कुंआभट्ठा निवासी मोहन मिंज के हाथ में चोट की जानकारी मिलने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
मोहन ने बताया कि मृतक के पूर्व ड्राइवर सूरज पुरी गोस्वामी और उसका भाई आकाश पुरी गोस्वामी ने उसे इस वारदात में शामिल किया। तीनों ने मिलकर घर से दुकान की चाबी चुराने और लूटपाट की योजना बनाई थी।
आरोपियों ने ड्राइवर आकाश की सूचना पर 5 जनवरी की रात घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया। योजना के मुताबिक, उन्हें दुकान की चाबी लेकर भागना था। लेकिन गोपाल राय सोनी ने उन्हें देख लिया। पहचान हो जाने के डर से सूरज ने चाकू से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी लूटे गए सामान और कार के साथ भाग निकले।
बरामदगी:
लूटी गई हुंडई क्रेटा कार।
चोरी किए गए मोबाइल फोन।
अन्य सामान, कुल कीमत ₹6.25 लाख।
गिरफ्तार आरोपी:
1. आकाश पुरी गोस्वामी (24 वर्ष):
निवासी मकान नं. 107, कुंआभट्ठा, कोरबा।
2. मोहन मिंज (23 वर्ष):
निवासी कुंआभट्ठा, कोरबा।
फरार आरोपी:
1. सूरज पुरी गोस्वामी (28 वर्ष):
घटना के बाद से फरार, संभावित ठिकानों पर पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
इस चुनौतीपूर्ण मामले को सुलझाने में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में 80 से अधिक पुलिसकर्मियों ने दिन-रात मेहनत की। तकनीकी टीम और सीसीटीवी विश्लेषण ने अहम भूमिका निभाई।