रायपुर के VIP रोड पर निर्माणाधीन इमारत की छत ढह गई है। छत के मलबे में 4 से 5 मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन बचाव कार्य में जुट गया है।
![](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2025/01/avsadvsav3375575714563639141.jpeg)
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जानकारी के मुताबिक आठवें फ्लोर पर छत की ढलाई हो रही थी, इस दौरान हादसा हुआ।
![](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2025/01/ddfvadv8613150334638255795-300x183.jpeg)
![Deepak Mittal](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-14.00.44_f2362690-96x96.jpg?d=https://navbharattimes24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)