CG BREAKING: वरिष्ठ निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जांजगीर-चांपा। जिले में एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हथकरघा विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ग्राम केरा निवासी महेन्द्र देवांगन ने एसीबी, बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी तीन सहकारी समितियां-महामाया समिति मिस्दा, लक्ष्मी कोसा समिति खोखरा और बजरंग बुनकर समिति खोखरा—का कार्य बंद हो गया है। इसे फिर से शुरू कराने के लिए उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य हथकरघा विपणन एवं सहकारी संघ, रायपुर में आवेदन दिया था। इस आवेदन पर सहायक संचालक, हथकरघा, जांजगीर-चांपा को जांच का निर्देश मिला।

महेंद्र देवांगन को सहकारी समितियों ने अधिकृत किया था और रिपोर्ट रायपुर भेजने के लिए वरिष्ठ निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान से संपर्क किया गया। आरोप है कि चौहान ने रिपोर्ट भेजने के बदले 1.75 लाख रुपये की रिश्वत मांगी। महेंद्र देवांगन ने रिश्वत नहीं देने का निर्णय लेते हुए एसीबी से मदद मांगी। एसीबी ने ट्रेप योजना बनाई और आज 3 जनवरी 2025 को वरिष्ठ निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान को 50,000 रुपये की पहली किश्त लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हरेकृष्ण चौहान के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

नये साल में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए वरीष्ठ निरीक्षण को एसीबी ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मामला जांजगीर चांपा के हथकरघा कालेज का है। प्रदेश के एकमात्र हथकरघा कॉलेज में एसीबी की छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक सहायक संचालक को स्टॉक रिपोर्ट की जानकारी देनी थी। जानकारी के मुताबिक तीन बुनकर समिति के कामों पर रोक को लेकर कार्यालय ने रिपोर्ट मांगी थी। उसी रिपोर्ट के एवज में वरिष्ठ निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान ने महेन्द्र देवांगन पूर्व हथकरघा प्रदेश अध्यक्ष से 2 लाख रुपये की डिमांड की थी। पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपये देने पर सहमति बनी थी। आज जैसे ही पहली किस्त निरीक्षक को दी गयी, एसीबी ने छापा मारकर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment