ताजा खबर
देवांगन समाज अध्यक्ष एवं पार्षदों ने बुनकर समिति से भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने की रखी मांग छत्तीसगढ़ रत्न स्वर्गीय केदार सिंह परिहार को स्टार्स ऑफ टुमारो ने हरियर मुंगेली अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कर दी श्रद्धांजलि सांसद खेल महोत्सव: सन्डे ऑन साइकिल रैली एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन दीदी के गोठ कार्यक्रम: सफल बिहान महिलाओं की प्रेरक कहानियों का रेडियो पर प्रसारण लैलूंगा में PHE विभाग की खुली लूट – मजदूरों से 9 दिन खटवाकर ठेकेदार फरार, इंजीनियर फोन तक उठाने को तैयार नहीं…! कुत्ते की दुर्घटना को लेकर दो पक्षों में विवाद,पुलिस एवं प्रशासन की सक्रियता से सुलझा मामला

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानें IMD अपडेट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने की ओर है. मौसम विभाग ने 5 जनवरी से राज्य के पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया है. 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

3 और 4 जनवरी को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 5 जनवरी से शुरू होने वाला यह बदलाव 7 जनवरी तक बना रह सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ 5 जनवरी से सक्रिय होने जा रहा है. इस बदलाव के चलते उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड और बढ़ सकती है. नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में 6 जनवरी को हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. हालांकि मैदानी इलाकों में कोहरा धीरे-धीरे छंटने लगेगा.

देहरादून में मौसम फिलहाल शुष्क रहेगा और आसमान साफ रहने की उम्मीद है. यहां का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने का अनुमान है. दूसरी ओर, हल्द्वानी और उसके आसपास के इलाकों में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तराई के इलाकों में शीतलहर के कारण ठंड और कोहरा लोगों की दिक्कतें बढ़ा रहे हैं.

हल्द्वानी समेत पहाड़ी इलाकों में सुबह से खिली रही धूप

मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और शीतलहर जारी है. इसके चलते स्थानीय लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन और बढ़ गई है. लोग घरों में ही रहने को मजबूर हो गए हैं. गुरुवार को हल्द्वानी समेत पहाड़ी इलाकों में सुबह से धूप खिली रही. स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने गुनगुनी धूप का आनंद लिया. हालांकि, ठंडी हवाओं के चलते तापमान में कमी महसूस की गई. देहरादून में भी सूरज ने दस्तक दी, लेकिन ठंड का असर बरकरार रहा.

आपदा प्रबंधन विभाग को भी सतर्क रहने का निर्देश

मौसम विभाग ने 5 जनवरी से संभावित मौसम बदलाव को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी है. पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते सड़कें बंद हो सकती हैं और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है. स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. उत्तराखंड की बर्फबारी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहती है. लेकिन इस बार प्रशासन ने पर्यटकों को सतर्क रहने की अपील की है. ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा करने से पहले मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी लेने और जरूरी तैयारियों के साथ यात्रा करने की सलाह दी गई है.

कोहरा और ठंडी हवाओं ने जनजीवन को किया प्रभावित

शीतलहर का प्रकोप तराई के इलाकों में ज्यादा महसूस किया जा रहा है. कोहरा और ठंडी हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. किसानों के लिए यह मौसम मुश्किलें खड़ी कर सकता है, क्योंकि ठंड का असर फसलों पर भी पड़ सकता है.

3-4 जनवरी: प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा.
5-7 जनवरी: 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है.
6 जनवरी: नैनीताल और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

लोगों को अलर्ट रहने की दी सलाह

मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है. ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और जरूरतमंदों की सहायता करने की अपील की गई है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

September 2025
S M T W T F S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

Leave a Comment