राष्ट्रीय टेट्राथलान चैंपियनशिप नासिक में जिले के अभिषेक एवं पूनम होंगे शामिल।

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राष्ट्रीय टेट्राथलान चैंपियनशिप नासिक में जिले के अभिषेक एवं पूनम होंगे शामिल।

जिले के 02 खिलाड़ी का चयन राष्ट्रीय टेट्राथलान चैंपियनशिप नासिक महाराष्ट्र के लिए।

महासमुंद – 2रॉ टेट्राथलान नेशनल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन दिनांक 3 से 4 जनवरी को नासिक महाराष्ट्र में आयोजित किया जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की टीम में महासमुंद जिले के 02 खिलाड़ी अभिषेक एवं शामिल हैं। डॉ. सुनील कुमार भोई ने बताया कि महासमुंद जिले के खिलाड़ी अभिषेक निर्मलकर पिता विजय कुमार निर्मलकर, तुमगांव एवं पूनम साहू पिता तिजाऊ राम साहू ग्राम पंचायत अछोली का चयन हुआ हैं।

राष्ट्रीय टेट्राथलान चैंपियनशिप नासिक में खिलाड़ी तलवारबाजी, तैराकी, शूटिंग एवं एथलेटिक्स की विधा में भाग लेंगे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन होने पर जिला खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे, राकेश चंद्राकर, के के साहू, गौतम सिंहा, धर्मेंद्र यादव, विजय बांधे, शैलेन्द्र सेन, पप्पू पटेल, हर्ष शर्मा, गजेंद्र साहू, प्राचार्य एल एन दीवान, डॉक्टर सुनील कुमार भोई व्यायाम शिक्षक भोरिंग, डोलेश होता, जगदीश धीवर ने शुभकामनाएं दीं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment