दिलजीत दोसांझ ने पीएम मोदी से कि मुलाकात

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Diljit Dosanjh Meets PM Modi: नए साल के मौके पर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Punjabi Singer Diljit Dosanjh) ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। सिंगर ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का इमेज शेयर करते हुए इस मुलाकात को यादगार बताते हुए साल 2025 की एक शानदार शुरुआत बताया है। दिलजीत ने पीएम मोदी के साथ दिल खोल कर बातें कीं और उनके एक इंटरव्यू का जिक्र किया। उन्होंने अंत में प्रधानमंत्री को अपने दिल-लुमिनाटी के भारत दौरे का एक पोस्टर भी भेंट किया।

दिलजीत ने पीएम से मुलाकात की कई तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर की हैं, जिसमें वह पीएम मोदी के साथ बातचीत कर रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में पीएम मोदी सिंगर की पीठ थपथपाते हुए आशीर्वाद दे रहे हैं। दिलजीत ने पीएम के साथ अपनी तस्वीरें साझा कर एक्स पर लिखा, ‘साल 2025 की शानदार शुरुआत।

पीएम और दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी सिंगर से बातचीत कर रहे हैं। वीडियो को पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम में शेयर किया है। वीडियो में पीएम कहते हैं कि हिन्दुस्तान के गांव का लड़का जब दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है। पीएम ने ये भी कहा कि आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा तो आप जीतते ही जाते हो लोगों को। इसके इतर दिलजीत पीएम से कहते हैं कि हम पढ़ते थे कि मेरे भारत महान, जब मैं पूरा भारत घूमा तो मुझे पता चला, क्यों कहते थे मेरे भारत महान। इस पर पीएम कहते हैं कि सच में भारत की विशेषता अपने-आप में एक शक्ति है।

 

सिंगर ये भी कहते हैं कि मैंने हाल ही में आपका एक इंटरव्यू देखा था। हमारे लिए आप प्रधानमंत्री एक बहुत बड़ा पद है, पर इसके पीछे कई बार एक मां, बेटे खो जाता है. जिसे हम कई बार भूल जाते हैं।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को समर्पित वीडियो साझा किया था

बता दें कि हाल ही में दिलजीत ने अपना कार्यक्रम पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को समर्पित करते हुए अपना एक वीडियो साझा किया था। वीडियो में उन्होंने कहा, “आज का संगीत कार्यक्रम पूर्व दिवंगत प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह को समर्पित है। उन्होंने हमारे देश का नेतृत्व किया, वह बहुत ही साधारण जीवन जीते थे। वह कभी जवाब नहीं देते थे या गलत बातें नहीं करते थे, जो कि राजनीति जैसे पेशे में बिल्कुल असंभव है। पूर्व प्रधानमंत्री का 26 दिसंबर, 2025 को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment