खिलाड़ियों को उम्मीद और अवसर प्रदान करने का सार्थक मंच-राजेश त्रिवेदी..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सरगांव प्रीमियर लीग-सेमीफाइनल सम्पन्न–मोपकी और रहंगी के बीच होगा महामुकाबला

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

सरगांव- नगर के उन्मुक्त खेल मैदान में 12 दिसंबर से प्रारंभ हुए सरगांव प्रीमियर लीग 2024 को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह चरम पर है। लगातार मैच दर मैच के बाद विजेता टीमों के बढ़ते क्रम का सिलसिला फाइनल तक आ पहुंचा है खचाखच दर्शकों से भरे स्टेडियम और खिलाड़ियों में उत्साह की बानगी देखते ही बनती है।

इस लीग का फाइनल मैच 23 दिसम्बर को खेला जाएगा जंहा मोपकी और रहेंगी की टीमों के बीच सुबह 11 बजे से महामुकाबला आरंभ होगा इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक, अतिविशिष्ट अतिथि अम्बालिका साहू जिला पंचायत सदस्य, व विशिष्ट अतिथि के रूप में परमानन्द साहू अध्यक्ष नगर पंचायत सरगांव उपस्थित रहेंगे ।

इस महामुकाबले के पूर्व 22 दिसम्बर रविवार को सेमीफाइनल के मैच आयोजित किये गए जिसमे सेमीफाइनल 1 के मुकाबले में रहेंगी और यूनिक क्लब सरगांव में रहेंगी ने शानदार जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई वंही सेमीफाइनल 2 के मुकाबले में मोपकी की टीम ने टेमरी पर जीत दर्ज करते हुए फाइनल प्रवेश किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजेश त्रिवेदी डायरेक्टर त्रिमूर्ति पब्लिक स्कूल व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा, संतोष साहू पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी विशेष रूप से उपस्थित रहे। राजेश त्रिवेदी ने कहा कि क्रिकेट केवल एक खेल नही औऱ प्रतियोगिता केवल एक प्रतियोगिता नही वरन यह क्षेत्रीय खिलाड़ियों को आगे जाने की उम्मीद और अवसर प्रदान करने का सार्थक मंच है ।

ऐसे आयोजन निश्चित ही छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने का अवसर देती है उन्होंने आयोजन समिति को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। वंही पूर्व रणजी ट्राफी खिलाड़ी संतोष साहू ने कहा कि नगर में इस तरह का भव्य आयोजन निश्चित ही खिलाड़ियों के मनोबल को ऊंचा करेगा।

खिलाड़ियों में आज नगर से कल स्टेट और आगे राष्ट्रीय स्तर तक जाने की संभावनाओं को गति मिलेगी मुझे गर्व है कि मैंने भी इसी नगर से निकलकर रणजी ट्राफी तक का सफर तय किया आने वाले समय मे क्षेत्र से ऐसे आयोजन पस्चात काफी संतोष साहू उभरेंगे जिसके लिए आयोजन समिति बधाई के पात्र है।

इस अवसर पर सुशील यादव उपाध्यक्ष नगर पंचायत सरगांव, पार्षद राकेश साहू,पार्षद प्रतिनिधि रामखेलावन साहू ,पूर्व एल्डर्मेन मुकेश साहू ,एबीओ नाथूराम ध्रुव ,लल्ला यादव ,राजा सोनी ,दबेश साहू, कृष्णा साहू ,निखिल कौशिक ,कमलेश अग्रवाल, संदीप यादव, गौरव यादव के साथ ही अभय ,गोपाल ,योगेश, विपिन,कलेश्वर साहू, राजू वर्मा, संदीप कौशिक ,राजकुमार साहू ,ओम प्रकाश साहू, पवन साहू ,तिलक साहू, विकास साहू ,व आयोजन समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *