बिलासपुर, 20 दिसंबर/ बिलासपुर संभागायुक्त श्री महादेव कावरे ने कोरबा जिले के पाली धान ख़रीदी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने माइक्रो एटीएम का अधिक से अधिक उपयोग हेतु प्रचार करने कहा ताकि लोगों की भीड़ बैंकों में ज़्यादा ना लगे | संभागायुक्त ने मॉइस्चर मीटर से धान का मॉइस्चर नपवाया, साथ ही धान को अपने समक्ष तौलवाया, सीसीटीवी बैकअप भी चेक किया । अभी इस केंद्र में 53 हज़ार बारदाने उपलब्ध हैं, 13 हज़ार 753 क्विंटल धान में से 6672 क्विंटल धान परिवहन किया गया। संभागायुक्त ने धान परिवहन की गति बढ़ाने एसडीएम को निर्देश दिए| निरीक्षण दौरान एसडीएम पाली , तहसीलदार एवं प्रबंधक भी उपस्थित थे ।

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142241
Total views : 8154898