अवैध रूप से भंडारित 282 क्विंटल धान जब्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली -कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार राजस्व एवं मंडी दल द्वारा लोरमी विकासखण्ड के ग्राम मंजूरहा में मुन्ना यादव के घर में अवैध रूप से भंडारित लगभग 282 क्विंटल धान जब्त किया गया है। लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी ने बताया कि जांच के दौरान मुन्ना यादव द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज पेश नहीं किए जाने के कारण संपूर्ण धान की जब्ती की कार्यवाही की गई।

इस दौरान नायब तहसीलदार सी. पी. सोनी एवं शांतनु तारम, मंडी उप निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता एवं भागवत सूर्यवंशी मौजूद रहे।


गौरतलब है कि कलेक्टर के निर्देशानुसार अवैध धान परिवहन तथा संग्रहण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही जंगल क्षेत्र के बैरियरों एवं सीमा क्षेत्रों में कड़ी निगरानी की जा रही है।

इसी कड़ी में दुल्लापुर एवं बिजराकछार बैरियर, जंगल क्षेत्र लोरमी में खुड़िया उपार्जन केंद्र की तरफ आ रहे धान रखे वाहनों का टोकन एवं पर्ची पट्टा निरीक्षण किया जा रहा है।

अब तक 19 लाख 31 हजार से अधिक की हुई धान खरीदी जिले में अब तक 45 हजार 661 किसानों से 19 लाख 31 हजार 691 क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की जा चुकी है।

वहीं 42 हजार 407 किसानों को 399 करोड़ 79 लाख 33 हजार रूपए का भुगतान किया जा चुका है। उपार्जन केन्द्रों से 01 लाख 83 हजार 583 क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है। कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में सभी उपार्जन केन्द्रों में सुव्यवस्थित रूप से धान खरीदी की जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment