थाना -सरकंडा, जिला-बिलासपुर (छ.ग.) : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी ने दिनांक 18.05.2018 को अपने नाबालिक लड़की को घर से बिना बताये कहीं चली जाने और कोई अज्ञात व्यति बहला फूसलाकर अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान गुम बालिका को वर्ष 2018 में दस्तयाब किया गया था। जिसमें बालिका ने आरोपी विवेक कुमार सिंह द्वारा डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देकर अपने साथ बैंगलोर ले जाना एवं बालात्कार करने का प्रयास करना बतायी थी, प्रकरण में आरोपी विवेक कुमार सिंह फरार था। जिसकी पतासाजी किया जा रहा था, कि आरोपी पतासाजी हेतु तकनीकी साक्ष्य एकत्र किया जा रहा था।
सभी तकनीकी पहलुओं पर सूक्ष्म विश्लेषण करने पर आरोपी का मोबाईल लोकेशन हैदराबाद में मिलने पर पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री उदयन बेहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनुज कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजहरुद्दीन (ए सी सी यू)के हमराह टीम तैयार कर दिनांक 11.12.2024 को आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर थाना लाकर विधिवत् रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक कृष्णा साहू, उपनिरीक्षक अजहरुद्दीन, ASI गजेंद्र शर्मा,
आर. 1008 मुकेश वर्मा,
आर. 718 दीपक उपाध्याय,
आर. 865 निखिल जाधव,
आर. 670 टी संतोष का विशेष योगदान रहा।
नाम आरोपी:-
विवेक कुमार सिंह पिता मनोज कुमार सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी पंचपकरी थाना कांटी जिला मुजफ्फरपुर बिहार।

Author: Deepak Mittal
