सहारा इंडिया निवेशकों के भुगतान के लिए महासमुंद में कार्रवाई, डिफीसीयेंसी दूर करने हेतु अधिकृत किया गया ट्रेनिंग केंद्र

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

महासमुंद 11.12.24: सहारा इंडिया निवेशकों के भुगतान हेतु जिला महासमुंद मे जो प्रतिदिन,मासिक एफ डी के माध्यम से जमा करवाये थे! आज पर्यंत भुगतान न होने पर दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, जो अपने ही राशि के लिए भीख मांग रहे,जैसा हो गया है l पोर्टल डिमांड करने के बाद मात्र 0.001% लोगों की राशि आ पाई है l और शेष लोगों के मोबाइल पर डिफीसीयेंसी का मैसेज आ रहा हैl जिसे चवॉइस सेंटर वाले भी दूर नहीं कर पा रहे हैं,जिसके लिए सहारा भुगतान संघ महासमुंद के अध्यक्ष. राकेश सोनी एवं कार्यकर्ताओ ने जाकर पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा जी के सामने अपनी समस्याएं रखी l डॉ. चोपड़ा जी ने सहारा इंडिया निवेशकों की भुगतान हेतु सहारा क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर को निर्देशित किया कि पोर्टल में आई डिफिसियेंसी को दूर कर भुगतान हेतु निवेशकों की मदद करें l

इस हेतु नयापारा,आंबेडकर स्कूल के पीछे,तारिणी माँ मंदिर के पास, रेखा किराना स्टोर में सोमेश देवांगन को सहारा इंडिया रायपुर द्वारा डिफीसीयेंसी दूर करने के लिए अधिकृत कर ट्रेनिंग दिया गया,जो विभिन्न प्रकार के डिफीसीयेंसी को दूर होने के उपरांत रिसममिशन आन लाइन फार्म भरके भुगतान की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा l यह कार्य 10 दिसंबर 2024 से प्रारंभ हो गया है, जिसके लिए सहारा पासबुक या बांड पेपर के साथ आई डी प्रूफ(आधार कार्ड),पेन कार्ड एवं ओटीपी के लिए मोबाइल ले जाना होगा lइस कार्यक्रम मे पार्षद देवीचंद राठी,विनोद चन्द्राकर, ईश्वर,सनत गुप्ता,भूषण जलक्षत्रि सहारा कार्यकर्त्ता एवं निवेशक साथी उपस्थित थे l

..संकलनकर्ता, प्रभात मोहंती

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment