अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरंग इकाई द्वारा सामाजिक समरसता दिवस मनाया गया।

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

आरंग: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आरंग इकाई के द्वारा सामाजिक समरसता दिवस,भारत संविधान के शिल्पी भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया। जिसमें उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया ।
जिसमें मुख्य वक्ता अनुपनाथ योगी नगर अध्यक्ष अभाविप ने बताया कि “आजीवन सामाजिक समरसता के लिए संघर्षरत बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन चरित्र समस्त मानव जाति के लिए प्रेरणा श्रोत है” ।

जिसमें मुख्य रूप से अभाविप के दायित्ववान कार्यकर्ता नगर उपा. ऋषिकेश साहू, नगर मंत्री मयंक दुबे, नगर सहमंत्री उमा यादव , प्रशांत यादव ,भोजराज साहू ,युवराज सिंह परिहार , एवं चंद्रशेखर यादव ,पूनम साहू,अमित तंबोली,सुमित शर्मा,सविता साहू,आयुष साहू, गुलशन धुरंधर,दुशेष यादव,मोहर सेन ,गौरव यादव, करण साहू , नीरज साहू ,भावेश बघेल,मानसी साहू ,चांद विश्वकर्मा ,रौनक देवांगन ,अंशु गुप्ता ,टिकेश्वर साहू ,ओम चंद्राकर कार्यकर्ता उपस्थित थे।


संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment