आरंग-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुल्लू मे जनजातीय गौरव महोत्सव के अवसर पर शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव के मुख्य आतिथ्य, प्रभारी प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा की अध्यक्षता में रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य माणिक लाल मिश्रा ने भगवान बिरसा मुंडा व शहीद वीर नारायण सिंह के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला वही मुख्य आतिथि शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने भगवान बिरसा मुंडा एवं शहीद वीर नारायण सिंह के देश की स्वतन्त्रता संग्राम मे दिए योगदान को याद कर उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही।
रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता में थनेश कुमार सिन्हा,कु.भामिनी निषाद, उष्मिता निर्मलकर, सेवती सिन्हा,भूमिका सिन्हा,विनेश्वरी निषाद मोहनी यादव,काजल आदि ने भाग लिया जिन्हे पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्य मंशाराम बंजारे,शीतल बंजारेविद्यालय के व्याख्यातागण खेमलाल ठाकुर, श्रद्धाकिरण नेताम ,सुमन धुरंधर, प्रकाश चंद्र साहू,प्रमिला मेश्राम, श्वेता मिश्रा,द्वारिका प्रसाद दीवान, कमलेश यादव, रजनी बाला भारती,हेमलता नायक,लोकेश तुरकाने, दुलेश्वरी सोनबेर, चुन्नू यादवसहित स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए।