साबुन से झाग क्यों निकलता है, क्या इससे ही होती है हमारे शरीर की सफाई?

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Why Foam Come Out From Soap: आपने अक्सर देखा होगा कि कपड़े धोने, नहाने और बर्तन धोने के समय साबुन से झाग निकलता है. इस दौरान साबुन का आकार और रंग अलग-अलग हो सकता है, लेकिन इससे निकलने वाले झाग का रंग सफेद होता है.

क्या आपने सोचा है कि साबुन से झाग निकलने की असल वजह क्या है? क्या आप इससे जुड़े मजेदार फैक्ट्स के बारे में जानते हैं?

साबुन के झाग के पीछे वैज्ञानिक कारण क्या है?

जब आप साबुन को रगड़ते हैं तो उससे जो झाग निकलता है वह कई सारे छोटे-छोटे बुलबुलों से मिलकर बनता है. यह सभी बुलबुले सूर्य की किरणें जाते ही अलग-अलग दिशा में रिफलेक्ट होने लगते हैं जिसके कारण सूर्य की किरणें किसी एक दिशा में न जाने की जगह अलग-अलग दिशाओं में बिखर जाती हैं.

नासा ने सुनीता विलियम्स को बचाने के लिए भेजा कार्गो स्पेसक्राफ्ट, जानिए उसमें क्या-क्या है

साबुन का झाग सफेद ही क्यों होता है?

दरअसल साबुन के झाग पर पड़ने वाले प्रकाश के सभी रंगों का परावर्तन हो जाता है. इस कारण साबुन का रंग अलग-अलग होने के बावजूद उसका झाग सफेद रंग का होता है. प्रकाश के परावर्तन के लिए झाग का शीशे जैसा यानी बुलबुलों का होना एक कारण है.

क्या है प्रकाश का परावर्तन?

जिस प्रक्रिया के तहत प्रकाश की किरण किसी तल से टकराकर वापस लौट जाती है तो उसे प्रकाश का परावर्तन कहा जाता है. प्रकाश का परावर्तन चमकदार वस्तु के कारण होता है. गौर करने वाली बात है कि साबुन के झाग में भी अनगिनत चमकदार और शीशे जैसा व्यवहार करने वाले बुलबुले होते हैं.

क्या साबुन से हमारे शरीर की सफाई होती है?

अब सवाल है कि क्या साबुन से हमारे शरीर की सफाई होती है? दरअसल शोध बताते हैं कि साबुन हमारे स्किन से गंदगी के अलावा तेल, धूल, मेकअप, बैक्टीरिया, और दूसरे कीटाणुओं को हटाने का काम करता है. इससे त्वचा मुलायम और मॉइस्चराइज होती है.World’s Largest Exporters: दुनिया में सबसे ज्यादा सामान बेचने वाले देश कौन कौन हैं, टॉप-10 में नहीं है भारत

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment