बालोद जनपद के बाद अब भ्रष्टाचार के श्रेणी में आया डौंडीलोहारा जनपद,, अधिकारी कर्मचारी और सचिवों के साथ-साथ सप्लायर मिलकर कर रहे हैं षडयंत्र पूर्वक कूटरचना रचकर बड़ा भ्रष्टाचार,, गिरोह का रूप ले चुका है जनपद पंचायत डौंडीलोहारा
षडयंत्र पूर्वक कूटरचना रचकर नियमों को तोड़ मरोड़ कर नियमों का उल्लंघन कर अपने फायदे के लिए गुणवत्ताहीन सामग्री लिया जा रहा,, शासन को करोड़ों का नुकसान सप्लायर को करोड़ों का लाभांश,,
न हाई कोर्ट का डर,न शासन का डर, ऐसे हैं डौंडीलोहारा ब्लॉक जनपद शासन के अधिकारी निडर, भ्रष्टाचार को बढ़ावा,,
बालोद जिले के डौंडीलोहारा ब्लॉक के दीपावली के पूर्व अपनी दीपावली मनाने के लिए कचरा गाड़ी ट्राई साइकिल के नाम पर 57,000,-57,000 का दर्जनों चेक शिवम इंडस्ट्रीज राजनांदगांव को 18 अक्टूबर को ही दे दिया गया 7 नवंबर तक सामान नहीं आया ,,
जैम पोर्टल के नाम पर खिलवाड़ किया गया,, सामान आने के पूर्व 20 दिन पहले ही भुगतान यह किस तरह का नियम है बालोद जिले में ,,,
डौडी लोहारा ब्लॉक के दर्जनों सचिवों ने बताया कि राजनांदगांव के शिवम इंडस्ट्रीज को दीपावली के पूर्व जनपद के अधिकारी के कहने पर 57,000/- 57,000 का दर्जनों चेक राजनांदगांव जाकर दिया गया, अब तक कचरा गाड़ी ट्राई साइकिल सामग्री नहीं आई है,, कचरा गाड़ी ट्राईसाईकिल सामग्री किस तरह की आएगी,,??? बेहतर क्वालिटी की होगी या नहीं ,,गुणवत्तापूर्ण होगा या नहीं,, इस तरह के दर्जनों सवाल खड़े हुए हैं, जिला प्रशासन के जिम्मेदार आलाधिकारी मौन व्रत हैं,,
वहीं डौंडीलोहारा ब्लॉक के दर्जनों सचिवों ने बताया कि बालोद जिले के नाहटा नामक सप्लायर भी जैम पोर्टल का उल्लंघन कर कचरा गाड़ी ट्राईसाईकिल सामानों की सप्लाई जबरदस्ती कर रहा है,, और भुगतान के लिए दवा बन रहा है जिसे लेकर डौंडीलोहारा ब्लॉक के सचिवों में भयंकर आक्रोश है,,
डौंडीलोहारा ब्लॉक में भी हो सकती है भयंकर स्थिति,,,
जिस तरह गुण्डरदेही ब्लाक क्षेत्र में सचिव संघ एकजुट होकर अधिकारी कर्मचारी की मनमानी को लेकर आक्रोश में आया था वही स्थिति अब डौडी लोहारा ब्लॉक में हो रही है,,
न हाई कोर्ट का डर,न शासन का डर, ऐसे हैं शासन के अधिकारी निडर, भ्रष्टाचार को बढ़ावा,,
सहप्रमाण देखिए सचिव लक्षण पटेल कहते हैं मैं किसी से डरता नहीं जिसे जो करना है करें मुझे जो करना है मैं करूंगा ,,मैं सामग्री आने के 20 दिन पूर्व भुगतान चेक के माध्यम से किया हूं मुझे कोई डर नहीं है सामग्री आने के बाद गुणवत्ता को देखा जाएगा,,
ग्राम पंचायत सहगांव के लक्षण पटेल कहते हैं कि उन्होंने जैम पोर्टल का पूरा पालन किया है जबकि हकीकत यह है कि जैम पोर्टल का उल्लंघन कर 18 अक्टूबर को ही बीट किया गया और उसी दिन 57000 का भुगतान चेक के माध्यम से राजनांदगांव के शिवम इंडस्ट्रीज को कर दिया गया ,,जबकि 18 अक्टूबर को ही जैम पोर्टल में बीट किया गया है, जैम पोर्टल के नियमों का उल्लंघन कर सचिवों को अंधेरे में रखकर षड्यंत्र पूर्वक कूट रचना रचकर झूठ बोलकर कार्य किया गया है जो भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है,, भ्रष्टाचार की धारा 120 बी धारा 420, 467 ,468 के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में यह मामला देखा जा रहा है
मैं किसी से डरता नहीं,,,, सचिव लक्षण पटेल,,,,
ग्राम पंचायत सहगांव के सचिव लक्षण पटेल कहते हैं कि जनपद के अधिकारियों के कहने पर दीपावली के पूर्व 18 अक्टूबर को राजनांदगांव जाकर शिवम इंडस्ट्रीज को 57000 का चेक दिया गया है और 7 नवंबर तक कचरा गाड़ी रिक्शा सप्लाई नहीं किया गया है वहीं सरपंच सुंदर सिंह यामले कहते हैं कि सचिव लक्षण पटेल के कहने पर उन्होंने चेक में हस्ताक्षर किया है सहगांव सहित परसाडीह सु के अलावा और दर्जनों सचिवों ने सामग्री आने के पूर्व ही 57000/ -57000 का चेक राजनांदगांव के शिवम इंडस्ट्रीज को कर दिया जो सूक्ष्म जांच का विषय है,, भ्रष्टाचार अधिनियम 120 बी के तहत कड़ी कार्रवाई की जा सकती है हालांकि उच्च अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जैम पोर्टल के नियमों के तहत ही संपूर्ण कार्य किया जाना था, परंतु जिस तरह डौंडीलोहारा ब्लॉक क्षेत्र में सचिवों ने मनमानी कर जैम पोर्टल से खिलवाड़ कर सप्लाई किया है उस पर कड़ी कार्रवाई जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी,,
क्या है जैम पोर्टल केनियम,,
जैन पोर्टल में भी भंडार क्रय नियमों का पालन करना पड़ता है ₹1,00,000 की अधिक की खरीदी पर कम से कम 3 से 5 लोग बीट में पार्टिसिपेट करते हैं और बीट होने के 15 से 30 दिन के निर्धारित तिथि के बाद आर्डर किया जाता है और आर्डर होने के 45 दिन के भीतर सामान सप्लाई किए जाने का नियम है परंतु डौंडीलोहारा ब्लॉक में 18 अक्टूबर को बीट किया गया 18 अक्टूबर को भुगतान दे दिया यह जैम पोर्टल के नियमों के विरुद्ध कार्य किया गया,,,जिसका सहप्रमाण देखिए,,
जेम पोर्टल के उल्लंघन पर क्या कार्रवाई हो सकती है ,
GEM (Government e-Marketplace) पोर्टल पर नियमों का उल्लंघन करने पर विभिन्न प्रकार की कार्रवाई हो सकती है। ये कार्रवाई निम्नलिखित हो सकती हैं:
1. खाता निलंबन: यदि कोई विक्रेता या खरीदार GEM पोर्टल के नियमों और शर्तों का उल्लंघन करता है, तो उनके खाते को अस्थायी या स्थायी रूप से निलंबित किया जा सकता है।
2. वित्तीय दंड: नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माना या अन्य वित्तीय दंड भी लगाया जा सकता है।
3. कानूनी कार्रवाई: गंभीर मामलों में, GEM पोर्टल नियमों के उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है, जिसमें मुकदमेबाजी शामिल हो सकती है।
4. ब्लैकलिस्टिंग: उल्लंघन करने वाली संस्थाओं या व्यक्तियों को ब्लैकलिस्ट भी किया जा सकता है, जिससे वे भविष्य में पोर्टल पर व्यापार करने में असमर्थ हो सकते हैं
5. ग्राहक शिकायतों का समाधान: यदि ग्राहक किसी उत्पाद या सेवा से असंतुष्ट हैं और यह नियमों का उल्लंघन है, तो शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा सकती है।
इन कार्रवाइयों की गंभीरता उल्लंघन की प्रकृति और बारंबारता पर निर्भर करती है। GEM पोर्टल की नीति के अनुसार कार्रवाई के लिए पूरी प्रक्रिया और नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है।
शिवम इंडस्ट्रीज राजनांदगांव सप्लायर के साथ-साथ जनपद पंचायत डौंडीलोहारा के अधिकारी कर्मचारी और सचिवों ने एक गिरोह बनाकर कूट रचना रचकर षड्यंत्र पूर्वक भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, जिला पंचायत सीईओ संजय कनौजै के अलावा ग्रामीण पंचायत विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को सहप्रमाण सहित किया गया है उच्च अधिकारियों का कहना है जांच कर शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी,,,
यह किस तरह का नियम है बालोद जिले में सामान आने के 20 दिन पूर्व ही 57000-57000 का दर्जनो चेक दे दिया गया जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है,,
कचरा गाड़ी ट्राई साइकिल सामान की गुणवत्ता को लेकर बालोद एवं गुण्डरदेही ब्लाक में पूर्व में दर्जनों प्रश्न उठे थे वही स्थिति अब डौंडीलोहारा ब्लॉक में हो गई है,,
इस संबंध में जिला पंचायत मुख्य कार्य अधिकारी संजय कन्नौजे कहते हैं की शासन के नियमों के अनुरूप कचरा गाड़ी ट्राई साइकिल की खरीदी सिर्फ जैम पोर्टल के माध्यम से जैम पोर्टल के नियमों के अनुरूप ही किया जाना है ,ग्राम पंचायत एजेंसी स्वतंत्र है, वह किसी भी संस्था से कहीं से भी खरीदी कर सकती है परंतु जैम पोर्टल से ही खरीदी किया जाना है,,
डौंडीलोहारा जनपद पंचायत सीईओ पंकज देव से बात करने का प्रयास किया गया परंतु उनका मोबाइल कवरेज एरिया से बाहर होने की वजह से चर्चा नहीं हो पाई इसलिए उनका कथन नहीं लिया जा सका,,
बालोद जिले के बालोद ,, डौंडीलोहारा जनपद पंचायत में भ्रष्टाचार को लगातार बढ़ावा हमारे साथ बने रहे पढ़ते रहें,, दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24 x7in 7.in के साथ,,,
