सूरजपुर। जिले के एसपी हटा दिए गए हैं ।एसपी एम आर अहिरे को सूरजपुर एसपी से हटाकर उप पुलिस महानिरीक्षक यातायात पुलिस मुख्यालय नया रायपुर भेज दिया गया है ।इनके जगह अब जिले का कमान सेनानी 5वीं बटालियन जगदलपुर में तैनात प्रशांत कुमार ठाकुर को दिया गया है ।
आपको बता दें कि बीते दिनों यहाँ के एक कांस्टेबल की पत्नि और बेटी की निर्मम हत्या हो गयी थी ।इस घटना को लेकर यहाँ कई दिनों तक हंगामा होता रहा ।इन घटनक्रमो के बाद शासन ने आज जिले की पुलिस व्यवस्था में फेरबदल करते हुए नए एसपी को जिले का कमान सौंपा है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127532
Total views : 8132320