रायपुर। झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद गैंगस्टर अमन साहू बरखा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। झारखंड के एक वकील ने नामांकन पत्र पर साहू के हस्ताक्षर करवाए हैं। साहू को चुनाव में भाग लेने की अनुमति देने के लिए झारखंड हाईकोर्ट में एक आवेदन भी दाखिल किया गया है। बचाव पक्ष के वकील हेमंत सिकरवार ने इसकी पुष्टि की है।
बता दें कि, अमन साहू झारखंड का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर माना जाता है और फिलहाल रायपुर जेल में बंद है। उस पर हत्या, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट के उल्लंघन समेत कई गंभीर आरोप हैं। हाल ही में झारखंड एटीएस ने लॉरेंस बिश्नोई से उसके संबंधों का खुलासा किया है, जिससे उसकी आपराधिक गतिविधियों की गंभीरता और बढ़ गई है।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146863
Total views : 8162082