
निर्मल अग्रवाल : सरगांव-दुर्गा पूजा का त्यौहार शांति और सद्भावपूर्ण तरीके से मनाने के लिए प्रशासन व सरगांव पुलिस द्वारा शांति समिति का बैठक थाना परिसर सरगांव में आयोजित किया गया। इस बैठक में नायब तहसीलदार शशि नर्मदा नायक, एस आई अजय चौरसिया, मधुकर रात्रे व शहर के वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि और दुर्गा पंडाल के पदाधिकारी शामिल हुए.।
बैठक में सर्व सम्मति से पूजा के दौरान पंडाल और विसर्जन के दौरान शोभा यात्रा में डीजे बजाने पर पूर्ण पाबंदी लगाने का फैसला लिया गया है.सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही दुर्गा पूजा हो. पूजा में किसी प्रकार की कोई भगदड़ नहीं होनी चाहिए.

खास करके डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहेगा. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो, इसका ध्यान आयोजन समिति रखेंगे श्रद्धा और आस्था का यह पर्व पूरी तन्मयता से शांति औऱ सौहार्द के साथ मनाए जाने की बात कही गयी ।

इस अवसर पर सरपंच संघ अध्यक्ष पथरिया निर्मल दिवाकर ,सरपंच मोहभट्ठा अशोक ठाकुर, पार्षद रामकुमार कौशिक ,पंकज वर्मा ,पार्षद प्रतिनिधि श्याम सुंदर साहू जनपद सदस्य प्रतिनिधि मनीष साहू ,उदित साहू ,दुर्गेश वर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामजुड़ावन साहू, सहित लोग उपस्थित रहे।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120561
Total views : 8120963