हफ्तों में दिखने लगेगा असर! लंबे और घने बालों के लिए घर पर इस पत्ते का बनाएं Hair Serum

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Curry Leaves Hair Serum: इन दिनों बालों की समस्या बढ़ती जा रही है. बाल जल्दी चिपचिपे और टूटने-झड़ने लग रहे हैं. ऐसे में बालों की सही देखभाल न करने पर ये परेशानी और बढ़ जाती है. इसलिए बालों का ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है. बालों की सही तरह से देखभाल परफेक्ट शैंपू और कंडीशनर के इस्तेमाल से होती है लेकिन इसके बाद भी कुछ बातों का ध्यान रखना होता है.

शैंपू और कंडीशनर के अलावा सबसे ज्यादा जरूरी है हेयर सीरम है. हेयर सीरम से बालों को मजबूत और शाइनी करने लग जाते है. ऐसे में घर बैठकर नेचुरल चीज की मदद से हेयर सीरम बना सकते हैं. यहां आपको करी पत्ता से हेयर सीरम से कैसे बनाते हैं इसकी रेसिपी बताएंगे. कड़ी पत्ता में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी पाया जाता है. इसके अलावा करी पत्ता में विटामिन बी अच्छी मात्रा में पाया जाता है. आइए जानते हैं कि आप कैसे करी पत्ता से हेयर सीरम बना सकते हैं.

हेयर सीरम बनाने का तरीका

हेयर सीरम बनाने के लिए सबसे पहले कुछ करी पत्तों को लें और उन्हें पानी से धो लें. फिर एक ब्लेंडर या मिक्सर लें और सभी करी पत्तों को मिक्सर में डालें. इसके साथ कटे हुए अदरक के कुछ टुकड़े और एक छोटा कप पानी डालें. सामग्री को गाढ़ा होने तक अच्छी तरह मिलाएं. अब इसे एक कटोरे में छान लें. इसके बाद इसमें  विटामिन ई के दो कैप्सूल और आधा नींबू का रस  निचोड़ें और अच्छी तरह से मिलाएं. इसे एक स्प्रे बोतल में डालें और अब आप करी पत्ता सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सीरम को आप दो हफ्ते के लिए रेफ्रिजरेटर में रख सकते हैं.

कैसे करें यूज

आप हेयर सीरम को सीधे स्कैल्प पर स्प्रे कर सकते हैं या फिर स्कैल्प पर लगाने के लिए कॉटन बॉल का उपयोग कर सकते हैं. सीरम लगाने के बाद हल्के से मालिश करें. अपने बाल धोने से पहले इसे कम से कम एक घंटे के लिए छोड़ दें. आप इस सीरम को अपने बालों के हिसाब से हफ्ते में  एक या दो बार यूज कर सकते हैं.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *