
(निर्मल अग्रवाल ) : मुंगेली जिले के पथरिया थाना पुलिस ने तेजी से कार्यवाही करते हुए बैटरी चोरी के आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 29 अगस्त 2024 की रात की है, जब प्रार्थी बलराम साहू ने अपने ट्रैक्टर की बैटरी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके साथ ही, अन्य शिकायतकर्ता रामविलास साहू ने भी अपने ट्रैक्टर की बैटरी चोरी होने की रिपोर्ट दी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की और मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति सुजुकी वाहन में बैटरी बेचने की फिराक में ग्राम चोरभट्टी में घूम रहे हैं।
पुलिस ने घेराबंदी कर रिषु यादव और रिषभ यादव नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जो विभिन्न गांवों से 8 नग बैटरी चोरी करने में शामिल थे।
पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गई 8 बैटरियों और घटना में प्रयुक्त सुजुकी मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। कुल मिलाकर, 59,000 रुपये की संपत्ति बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रघुवीर लाल चन्द्रा और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Author: Deepak Mittal
