रिपोर्टर तरुण साहू : बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के अर्जुंदा ग्राम कांदूल में तीज पर्व के अवसर पर ग्रामीणों ने भव्य राम सप्ताह का आयोजन किया।
मां दंतेश्वरी प्रांगण में दो दिवसीय अखंड राम सप्ताह का आयोजन हुआ, जिसमें तीज पर्व पर आए बहनों और बेटियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर यादव समाज द्वारा दहीहंडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा, राउत नाच और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, जिनका सभी ने आनंद लिया।
कार्यक्रम में ग्रामीण अध्यक्ष पदुमलाल साहू, सचिव भूषण लाल साहू, कोषाध्यक्ष सीताराम साहू, सम्माननीय हेमंत सेन, ग्राम पंचायत सरपंच पति अंगद देवदास, पंच ईश्वर साहू, निर्मल देवांगन, सहदेव बघेल सहित सभी ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बहनों और बेटियों की उपस्थिति से कार्यक्रम और भी खास बन गया, और पूरे आयोजन में पारंपरिक लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली।