
देश की आन बान और शान हमारा तिरंगा है इस तिरंगा के लिए कहीं बलिदानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है तब जाकर के हमें स्वतंत्रता मिली तिरंगा भारत के हर नागरिक का गौरव है इसी तिरंगे को देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चोडा हो जाता है .
आज शासन से दिशा निर्देश प्राप्त हुए थे कि हर नागरिक अपने अपने घरो पर तिरगा लगाए उसी का पालन करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष पवन राजकुमार के नेतृत्व में आज पोलायकलां में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया तिरगां यात्रा नगर परिषद पोलायकला से 12 बजे प्रारंभ हुई जो नगर के मैन मार्केट, बस स्टैंड, रामदेव मंदिर, होते हुए नगर परिषद पहुंची जहां देश के उन शहीदों को याद किया गया.


जिन्होंने अपने प्राणों को न्यौछावर करके इस देश को स्वतंत्रता दिलाई तिरंगा यात्रा में वंदे मातरम तेरा वैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहे ना रहे के उदघोष से पुरा नगर गूंजायमान हो गया तिरंगा यात्रा में शासकीय व अशासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राए बडी संख्या में सम्मिलित हुए.

तिरगां यात्रा का नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया गया अवसर पर कैलाश मंडलोई नरेश दिक्षित कमल कपतान चंदरसिंह पटेल नरेन्द्र मडलोई पार्षदगण सहित नगर के गणमान्य नागरिक सभी विधालय के संस्था प्रधान परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे .
सभी नागरिकों को अपने घर पर 15 अगस्त तक तिरंगा लहराने का संकल्प दिलाया गया तिरंगा यात्रा मे सामुहिक राष्ट्रगान के साथ में समापन किया गया। यात्रा के दौरा ट्रैफिक व्यवस्था को चौकी प्रभारी रामेश्वर पटेल ने संभाला आभार नगर परिषद सी एम ओ सीएल कैथल ने माना।

Author: Deepak Mittal









