
बालोद : हरेली पर्व में संपूर्ण बालोद जिले को हरी चादर के रूप में करने का संकल्प लेते हुए बालोद जिला पुलिस अधीक्षक एस आर भगत सहित अन्य अधिकारियों ने फलदार फूलदार, छायादार, औषधीय पूर्ण सहित विभिन्न पौधों का वृक्षारोपण किया और कहा ।
कि इस हरेली पर्व में प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ,,उन्होंने कहा कि वन है तो हम हैं ,वन है तो जल है ,जल है तो जीवन है उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलित करने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है।
पुलिस परिवार द्वारा छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार हरेली के अवसर पर 220 पौधे लगाकर किया गया वृक्षारोपण,पुलिस अधीक्षक बालोद समेत समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने पर्यावरण को हरा भरा बनाए रखने बारिश सीजन में वृक्षारोपण करने आम जनों को दी संदेश पौधा लगाने के लिये प्रेरित किया।

रक्षित केंद्र बालोद में छत्तीसगढ़ का प्रथम त्योहार हरेली के अवसर पर पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के निर्देशन व उपस्थिति में समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाईन परिसर में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली के शुभ अवसर पर 220 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया।
बालोद पुलिस द्वारा वृक्षारोपण के माध्यम से प्रकृति की हरियाली को बनाएं रखने आम जनों को संदेश देकर इस बारिश सीजन में पौधा लगाने प्रेरित किया।और सभी देश-प्रदेश वासियों को हरेली त्योहार की शुभकामनाएँ दी।
वृक्षरोपण के दौरान अति.पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी डीएसपी नवनीत कौर डीएसपी राजेश बागड़े डीएसपी बोनिफास एक्का रक्षित निरीक्षक रेवती वर्मा ट्रेफिक प्रभारी राकेश ठाकुर व रक्षित केंद्र के समस्त बल शामिल हुए।

Author: Deepak Mittal
