बैलाडीला में दोबारा आफत की बारिश – मंत्री केदार कश्यप  पहुंचे पीड़ितों के बीच..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बैलाडीला –किरन्दुल में विगत सप्ताह भर  से हो रहीं बारिश से लोगों की परेशानी कम होने का नाम नही ले रही हैं।21 जुलाई को भी तेज बारिश के साथ   से लोहचुर्ण के साथ नगर में आफत आई लोगों के आशियाने मवेशी सब कुछ बहे गया।

जिला प्रशासन और एनएमडीसी ने राहत कार्य शुरू ही किया था पीडित परिवार की जिंदगी पटरी पर आई ही रही थी कि शुक्रवार रात से फिर मूसलाधार बारिश शुरू हो गई और देखते ही देखते फिर से बैलाडिला की पहाड़ी से लोहचुर्ण बह कर किरन्दुल नगर में पहुचा और लोगो के घरों में घुस गया.

और लोगों  बचा कर भागने लगे लोगो ने पीड़ितों को घरों से निकाला यदि बारिश की यही स्थिति रही तो बैलाडिला टापू में तब्दील हो जाएगा।

शनिवार को बंगाली कैंप ,सुभाष नगर तालाब पारा ,भट्टी पारा मल्लप्पा कैंप ,शुक्र कैंप  रेलवे कॉलोनी, पटेल पारा के घरों में घुसा लाल मिट्टी पानी जिससे लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गई हैं।

मौके पर मंत्री केदार कश्यप, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी,एसपी गौरव राय,जिला पंचायत सीईओ कुमार विश्वरंजन  एडिशनल कलेक्टर राजेश कुमार पात्रे एसडीम विवेक चंद्रा, तहसीलदार जीवेश सोरी पहुंचें और स्थिति का जायज़ा लिया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment