जिला सर्व आदिवासी समाज बिलासपुर में नये कार्यकारणी का गठन..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बिलासपुर – आज जिला बिलासपुर के पुत्री धर्मशाला में सर्व आदिवासी समाज की महाबैठक आयोजित हुई जिसमे सर्व सम्मती से सर्व आदिवासी समाज जिला बिलासपुर  जिलाध्यक्ष- श्री परमेश्वर सिंह जगत जी को मनोनीत किया गया है तथा युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष की कमान श्री शिव नारायण चेचाम जी को पुनः दायित्व सौंपा गया है ।

आज की इस महाबैठक का  संचालन श्री आयुष सिंह राज प्रदेश सचिव – सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग छ. ग. जी के द्वारा किया गया एवं जिला संभाग के संरक्षक छ. ग. सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग प्रान्ताध्यक्ष – श्रीमान सुभाष सिंह परते जी अध्यक्षता मार्गदर्शन में एवं निर्वाचन प्रभारी परवेक्षक श्री कमेलश ध्रुव जी के आदेशानुसार बैठक में उपस्थित संरक्षक एवं मनोनीत सभापति पीठाधीश श्रीमान हर नारायण उइके, श्री एस. के. नागरे, श्री रामदयाल उइके, श्री रामचंद्र ध्रुव,गणेश प्रधान, भास्कर मरकाम जी सबके आशीर्वाद से जिला / शहर सहित समस्त ब्लाको से आये हुये सैकड़ो की संख्या में उपस्थित समस्त आदिवासी सामाजिक जनों द्वारा सर्वसम्मती से  जिलाध्यक्ष के रूप में – श्री परमेश्वर सिंह जगत,  कार्य. जिलाअध्यक्ष- श्री लखन पैकरा, उपाध्यक्ष – श्री प्रेम सागर मरकाम, ढेलूराम ध्रुव, बसंत प्रधान,धन सिंह आर्मो, भोलादेव ध्रुव, सचिव – श्री परमेश्वर सिंह कुसरो, सहसचिव – श्री रघुराज सिंह मरकाम एवं जिला कोषाध्यक्ष- श्री विजय बहादुर सिंह जी सहित युवा प्रभाग जिलाध्यक्ष के रूप में पुनः श्री शिव नारायण चेचाम जी, कार्य जिलाअध्यक्ष –  श्री भागीरथी ध्रुव, सचिव – श्री राजेंद्र पोतें जी को मनोनीत किया गया है समाजिक जमीनी स्तर से जुड़े हुये ऊर्जावान नये लोगों की नियुक्ति से सर्व आदिवासी समाज जिला बिलासपुर में हर्ष व्याप्त है ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment