प्राथमिक शाला लोहदा में शिक्षक-पालक-संघ बैठक सम्पन्न..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली नवभारत टाइम्स 24×7.in

मुंगेली – बच्चों की नियमित शाला आना और घर पर नियमित पढ़ाई करना  ही उनको शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाता है उक्त बातें शासकीय प्राथमिक शाला लोहदा में आयोजित शिक्षक-पालक-संघ की बैठक में प्रधान पाठिका श्रीमती सुशीला ध्रुव जी ने कहा,छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के आदेश व राष्ट्रीय नई शिक्षानीति के तहत विकास खण्ड शिक्षाधिकारी पथरिया श्री पी.एस. बेदी, संकुल प्राचार्य श्रीअजय कमल  , संकुल समन्वयक श्री मोहन लहरी के आदेश व मार्गदर्शन में आज दिनांक 20/07/2024 को माह जुलाई  शिक्षक पालक संघ की बैठक आयोजित की किया गया.

बैठक में  निम्न बातों पर शिक्षक द्वारा उपस्थित सभी पालकों से क्रमशः चर्चा किया गया:- बच्चों में सर्वांगीण विकास कैसे फलीभूत हो,बच्चें घर मे शाला से आने के पश्चात नियमित रूप से गृह कार्य व अध्ययन करना, बच्चों को  प्रतिदिन सुबह पांच बजे उठाकर पढ़ाई की आदत डालना.

प्रतिदिन नियमित रूप से शारीरिक साफ-सफाई-करना- शौच,ब्रश,नहाना आदि,बच्चों को अनावश्यक रूप से घर पर नही रोकना,शाला विकास योजना पर पर चर्चा,लगभग सभी बिंदुओं पर पालकगण कार्यकरने को एकमत हुए, कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन प्रधान पाठिका सुशीला ध्रुव द्वारा की गई,कार्यक्रम  का सफल संचालन शिक्षक बलजीत सिंह कांत द्वारा किया गया.

शिक्षक पालक संघ की बैठक में लालजी पटेल,राधेश्याम साहू,करण साहू,छेदी साहू,काशीराम साहू,लोकेश साहू,गणेश साहू,सुनीता साहू,सोंकुवार,लक्ष्मींन साहू,मुन्नीबाई साहू,कचरी साहू,राजकुमारी साहू,जाम बाई श्रीवास, दुर्गासाहू,सरस्वती साहू,मीना साहू,शारदा साहू,कमला श्रीवास,ममता साहू,प्रभासाहू, प्रेमबाई निषाद,परदेशनिन साहू,राधिका साहू सहित लगभग चालीस सदस्य उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment