जब-जब हुआ निरीक्षण, तब-तब पाण्डेय जी रहे गायब, ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित छात्रावास अधीक्षक निलंबित..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:

बिलासपुर : तखतपुर विकासखंड के प्री मेट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बेलसरी के अधीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन पर संस्थान में लगातार अनुपस्थिति और लापरवाही का प्रारंभिक आरोप लगाया गया है।

वहीं, दूसरी खबर नगर निगम क्षेत्र के वार्डों की सीमाओं के निर्धारण को लेकर बनी अवधारणा संबंधी प्रस्तावों पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 22 जुलाई तक है।

कलेक्टर अवनीश शरण ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर पाण्डेय के निलंबन के आदेश जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि पाण्डेय निरीक्षण के दौरान अधिकतर समय संस्था से गायब रहे। छात्रावास के बच्चों के अनुसार उन्हें नाश्ता नहीं मिलता और अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध नहीं कराई जाती है।

काम में रूचि न दिखाने पर पाण्डेय को चार्ज देने के आदेश जारी किए गए, लेकिन उन्होंने चार्ज भी नहीं दिया। वरिष्ठ अधिकारियों के कई आदेशों की अवज्ञा की गई और कर्तव्यहीनता के लिए जारी नोटिस का भी जवाब नहीं दिया गया।

देवेन्द्र पाण्डेय को सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत काम करने पर निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय एसीटीडब्ल्यू कार्यालय, बिलासपुर होगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment