आवासीय बालिका हॉकी खेल अकादमी के लिए ट्रायल आज से, चयनित खिलाड़ियों का रहने-खाने से लेकर पढ़ाई का खर्च उठाएगी सरकार…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। रायपुर में इस साल से आवासीय बालिका हॉकी खेल अकादमी शुरू किया जा रहा है. अकादमी के लिए खिलाड़ियों के चयन के लिए 17 से 19 जुलाई तक शाम 7 बजे से राज्य स्तरीय चयन ट्रायल रायपुर में आयोजित किया जा रहा है।

चयन ट्रायल में राज्य के बालिका हॉकी खिलाड़ी एवं अन्य राज्यों के 13-17 आयु वर्ग के खिलाड़ी सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें प्रथम दिवस खिलाड़ियों का पंजीयन एवं दस्तावेज परीक्षण, चिकित्सकीय परीक्षण एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण कोटा स्थित स्वामी विवेकानंद स्टेडियम और द्वितीय एवं तृतीय दिवस खेल कौशल परीक्षण सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम पिच-01 में किया जाएगा.

चयन ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा. 30 सीट वाले आवासीय खेल अकादमी के लिए चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, प्लेईंग किट, दुर्घटना बीमा आदि सुविधाएं शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment