वीना दुबे की रिपोर्ट
भिलाई,,,,,भिलाई थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित ग्लोब चौक पर बीती देर रात्रि फायरिंग हो जाती है और पुलिस हाथ पर हाथ धरी बैठी रह जाती है जिससे पुलिस की कार्यशैली पर भी अब सवाल उठने लगे है। मामला भिलाई के ग्लोब चौक का है जहां रात के डेढ़ बजे दो पढ़ने वाले युवक पार्टी करके घर जा रहे थे तभी अचानक ग्लोब चौक पर तीन अन्य लड़के आते है दोनों गुटों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ा की एक पक्ष के लोगों ने रिवाल्वर निकालकर फायरिंग करना शुरू कर दिया जिससे दो युवक घायल हो गए घटना को अंजाम देकर तीनों युवक फरार हो गए जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दो युवकों को तत्काल रायपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां दोनों की स्थिति अभी सामान्य बनी हुई है वही दो युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है अन्य फरार आरोपियों के विषय में पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सलाखों के पीछे होंगे
