रेत को लेकर मार – पहले बीजेपी नेता के भाई की पोकलेन पकड़वाई, फिर बदला लेने नेताजी खुद रेत घाट पर पहुंचे चोरी रूकवाने, जमकर हुआ विवाद

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रेत को लेकर मार – पहले बीजेपी नेता के भाई की पोकलेन पकड़वाई, फिर बदला लेने नेताजी खुद रेत घाट पर पहुंचे चोरी रूकवाने, जमकर हुआ विवाद

 

नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:

 

कोरबा: छत्तीसगढ़ में कागजों पर सभी वैध रेत घाट बंद हैं, लेकिन असलियत में इन बंद रेत घाटों पर कब्जे और अवैध खनन को लेकर संघर्ष जारी है। ऐसा ही एक मामला कोरबा में सामने आया है, जहां रेत माफिया नहीं बल्कि कांग्रेस और बीजेपी के नेता रेत घाट से अवैध रेत खनन को लेकर आमने-सामने आ गए हैं।

 

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले बीजेपी नेता के भाई की पोकलेन मशीन ग्रामीणों ने रेत घाट से पकड़वा दी थी। इसके बाद बीजेपी नेता खुद रेत घाट पर पहुंचकर कांग्रेस नेता के ट्रैक्टर के सामने धरना देकर बैठ गए। अब दोनों के बीच हुए विवाद और झूमाझटकी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

 

कहते हैं कि नियम और कानून तोड़ने के लिए ही बनाए जाते हैं। इस बात को कोरबा के रेत तस्कर चरितार्थ कर रहे हैं। मानसून के मद्देनजर पर्यावरण नियमों के तहत आगामी चार महीने के लिए रेत खनन पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। लेकिन इसी पाबंदी के दौरान रेत माफिया अपने अवैध कारोबार को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं। औद्योगिक नगरी कोरबा जिले में बंद पड़े रेत घाट से रेत के अवैध खनन के लिए कांग्रेस और बीजेपी के नेता ही आमने-सामने हो गए हैं। दरअसल, पूरा मामला बांगो थाना क्षेत्र का है। कुछ दिनों पहले ही ग्राम पंचायत बांगो के बंद पड़े रेत घाट पर ग्रामीणों के विरोध के बाद तहसीलदार ने एक पोकलेन मशीन जब्त की थी।

कटघोरा के बीजेपी नेता अक्षय गर्ग के भाई की पोकलेन मशीन पर कार्रवाई के बाद घाट पर वर्चस्व की लड़ाई शुरू हो गई।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *