शैलेश शर्मा, नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख रायगढ़
रायगढ़,, रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लाक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रायगढ़ के लाडले विधायक एवं छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ्ओपी चौधरी के जन्मदिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मरीजो को फल लस्सी छाछ बिस्किट वितरण कर जन्म दिवस मनाया गया इसमें वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद आरती विजय जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही एवं सभी भाजपा के कार्यकर्ता यहां मिलजुल कर सामग्री वितरण कर ओपी चौधरी की जन्मदिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए मरीजो का भी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना किया जिनमें मुख्य रूप से उपस्थित इन लोगों की रही राजेश पटेल राजेश रंजीत कनौजिया टिंकू स्वर्णकार आशीष जायसवाल सोनू सिदार एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता में मिंन केतन बेहेरा,गौरी शंकर गुप्ता, भगवान तिवारी नारायण गुप्ता विजय अग्रवाल,नितेश गुप्ता बंटी महंत गुरमीत सिंह, रविंद्र जायसवाल, राजकुमार साहू, रंजीत कनौजिया मोहम्मद जिब्राइल,कमलेश स्वर्णकार रितु राज चौबे, पत्रकार गण गौरी शंकर गुप्ता शैलेश शर्मा,पिंगल बघेल अंबिका सोनवानी उपस्तिथ थे..।



Author: Deepak Mittal









