मुखबीरी के शक में ग्रामीण की हत्या में शामिल माओवादी मिलिशिया सदस्य बुधराम ऊर्फ दुला गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान

जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना कुटरू के बल द्वारा दिनांक 26/05/2024 को कुटरू साप्ताहिक बाजार से 01 माओवादी जन मिलिशिया सदस्य को पकड़ा गया :-
*1. बुधराम ऊर्फ दुला पिता सोमा मिच्चा उम्र 40 वर्ष जाति मुरिया निवासी पेठा थाना कुटरू जिला बीजापुर*
पकड़ा गया माओवादी दिनांक 14/03/2024 को पेठा में एक ग्रामीण के मुखबीरी के शक में हत्या करने की घटना में शामिल था एवं दिनांक 26/05/2024 को पुलिस पार्टी की रेकी करने के उद्देश्य से साप्ताहिक बाजार बीजापुर आया हुआ था ।

दिनांक 27/05/2024 को केतुलनार से 01 मिलिशिया सदस्य लच्छू कतलम पिता सुक्कु उम्र 36 वर्ष निवास केतुलनार थाना कुटरू को पकड़ा गया । पकड़ा गया माओवादी दिनांक 10.01.22 को केतुलनार के ग्रामीण की हत्या, दिनांक 04/02/2022 को मंगापेटा भैंसबाड़ा के पास हाईवा वाहन में आगजनी करने एवं दिनांक 28/11/2023 को केतुलनार दरभा मार्ग पर IED प्लांट करने की घटना में शामिल था। उक्त के विरूद्ध थाना कुटरू में 02 स्थाई वारंट लंबित है एवं पुलिस अधीक्षक बीजापुर के द्वारा गिरफ्तारी के लिये 10.00 हजार का ईनाम उदघोषित है ।

पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना कुटरू में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायालय पेश किया गया है ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment