बिलासपुर नगर निगम की सख्ती: सड़क पर दुकान लगाने वालों पर कार्रवाई

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:

बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर ने शनिवार को पुराना बस स्टैंड चौक से सिटी कोतवाली चौक तक के तेलीपारा मार्ग पर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की। सड़क किनारे ठेला, गुमटी लगाकर व्यापार करने वालों ने विरोध किया, लेकिन नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई में जुटा रहा।

तेलीपारा रोड, जो शहर के प्रमुख और व्यस्तम मार्गों में से एक है, पर ठेला और गुमटी वालों का कब्जा लंबे समय से बना हुआ था। इससे यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही थी। सुबह से देर रात तक इस मार्ग पर अव्यवस्था और जाम की स्थिति बनी रहती थी। इन समस्याओं को देखते हुए नगर निगम ने कार्रवाई का फैसला लिया।

इस अभियान के तहत सड़क किनारे लस्सी, बर्फ, गन्ना, समोसा, चाट-गुपचुप बेचने वालों को चेतावनी दी गई कि वे अपने व्यापार को निर्धारित दायरे में ही करें। अन्यथा उनके ठेले और गुमटी को जब्त कर लिया जाएगा।

निगम प्रबंधन को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि तेलीपारा मार्ग पर अवैध ठेले और गुमटी लगाए गए हैं। यहां खाने-पीने के सामान बिकने के कारण लोग सड़क पर ही रुकते हैं और वाहन खड़ी कर देते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और जाम की स्थिति बनती है। इस समस्या के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने प्रभारी प्रमिल शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की।

शनिवार को पुराना बस स्टैंड चौक से लेकर सिटी कोतवाली चौक तक चले इस अभियान में सड़क किनारे अवैध रूप से व्यापार करने वालों ने विरोध किया, लेकिन निगम की टीम ने स्पष्ट किया कि उन्हें सड़क के दायरे में रहकर ही व्यापार करना होगा। अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कई बार विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हुई।

सिटी कोतवाली चौक के पास नाले पर बनी सड़क जो तेलीपारा रोड से मिलती है, वहां भी दोनों तरफ ठेले और गुमटी चल रही हैं। सुबह से ही यहां भीड़ लग जाती है, जिससे जाम की स्थिति बन जाती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए नाली वाली सड़क पर भी कार्रवाई की गई।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment