एक क्लिक करें,,बिलासपुर जिले की संपूर्ण खबरें पढ़ें,,,जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:
हिंदू प्रतीक चिन्हों की वजह से युवक पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों ने मुचलका जमानत पर छूटते ही भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी दी, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया
बिलासपुर के तालापारा में केवल हिंदू होने की वजह से एक युवक को कुछ मुस्लिम अपराधियों ने हमला किया। पुलिस ने उन्हें छोटे मामलों में रिहा किया, लेकिन फिर भी अपराधियों ने भाजपा नेता को धमकी दी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।
तातापारा क्षेत्र को मुस्लिम बाहुल्य इलाका माना जाता है, लेकिन अपराधियों को लगता है कि इस इलाके में हिंदू प्रवेश नहीं होना चाहिए। यह घटना दिखाती है कि इस इलाके में अपराधियों का कार्यक्षेत्र कितना है।
युवक रात में अपनी कार में घर जा रहे थे, जब अपराधी उन्हें हमला करने आए। उन्हें हिंदू होने का दोष दिया गया और फिर मारपीट की गई। पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है और कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट अनुसार, इस घटना के बाद भी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अपराधियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।,,,00
एक क्लिक करें,,बिलासपुर जिले की संपूर्ण खबरें पढ़ें,,,जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:
गांजा और अवैध हथियार संबंधित महिला गिरफ्तार, पुलिस ने किया बरामद
बिलासपुर: बिलासपुर में पुलिस ने एक महिला को 19 किलो से अधिक गांजा और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला एक बड़े बैग में गांजा लेकर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी। पुलिस ने उसके बैग से गांजा और अवैध हथियार बरामद किए हैं।
सूचना के अनुसार, जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने रेलवे स्टेशन पर रात के समय चेकिंग के दौरान महिला को गिरफ्तार किया। महिला की पहचान मध्य प्रदेश के महाराजपुर ग्वालियर की है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।,,00000
नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:
बिलासपुर से जबलपुर और रांची के लिए फ्लाइटों की शुरुआत की जाएगी।
बिलासपुर: बिलासपुर एयरपोर्ट के नई योजनाओं के बारे में एविएशन विभाग के एडिशनल डायरेक्टर पंकज जायसवाल और डायरेक्टर एन विरेन सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार से नाइट लैंडिंग की नई तकनीक का इस्तेमाल करने की मंजूरी मांगी है। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई चल रही है।
फ्लाइट सेवाओं का विस्तार:,,बिलासपुर एयरपोर्ट में नई योजनाओं के साथ-साथ नए फ्लाइट सेवाओं की भी शुरुआत की जा रही है। इस नई योजना के अनुसार बिलासपुर से दिल्ली, कोलकाता, प्रयागराज, जबलपुर और रांची जैसे शहरों के लिए फ्लाइटों की शुरुआत की जाएगी।,,
नाइट लैंडिंग की मंजूरी:नाइट लैंडिंग के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार की डीजीसीए से नई तकनीक का इस्तेमाल करने की मंजूरी मांगी है। इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।
अन्य सुविधाएं,,बिलासपुर एयरपोर्ट में सभी सुविधाओं की व्यवस्था सही तरीके से होने के लिए हाईकोर्ट में लगातार सुनवाई जारी है।
यात्रियों के सुधार की मांग:,,बिलासपुर एयरपोर्ट में नियमित फ्लाइट सेवाओं में सुधार की मांग किया जा रहा है। यात्रियों की सुधार के लिए सरकार को कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।इसमें समाचार से संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारियां हैं, जो नागरिकों को नई फ्लाइट सेवाओं के बारे में सम्मिलित करती हैं।,,,0000
नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:
सरोज पांडेय की सदस्यता हो सकती है खत्म: चुनावी खर्च में जुड़ेगा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा का खर्चा
कोरबा लोकसभा की बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. सरोज के चुनावी खर्च में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमत कथा का खर्च भी जोड़ा जाएगा. व्यय समिति कार्यक्रम में हुए खर्च का कैलकुलेशन करने में जुटी हुई है. ऐसे में सरोज पांडेय तय खर्च सीमा से ज्यादा राशि खर्च करने के मामले में फंस सकती हैं. दरअसल चुनाव से ठीक पहले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में कथा आयोजित हुई थी. मंच से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आयोजकों के तौर पर बीजेपी प्रत्याशी का नाम भी लिया था. हालांकि सरोज ने हनुमत कथा कार्यक्रम कराने से साफ इनकार कर दिया था.,,,
धीरेंद्र शास्त्री ने सरोज को बताया था कथा का आयोजक,,बता दें कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी में 26 अप्रैल को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमत कथा का आयोजन किया गया था. जहां पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से आयोजकों के तौर पर बीजेपी उम्मीदवार सरोज पांडेय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का नाम लिया था. कार्यक्रम के प्रचार के लिए फ्लैक्स और होर्डिंग्स जगह-जगह लगाए गए थे, जिनमें प्रदेश के मंत्रियों के साथ सरोज पांडेय की तस्वीरें लगी थीं. सरोज पांडेय की फोटो पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ कार्यक्रम स्थल पर भी लगी हुई थी. इस दौरान कथा वाचन सुनने आ रहे लोगों को लोगों को भाजपाई पार्टी का गमछा पहना रहे ते और सरोज पांडेय के पक्ष में प्रचार करते हुए पर्चे बांटते भी दिखे थे.
निर्वाचन अधिकारी ने सरोज पांडेय को दिया था नोटिस,,इस मामले में शिकायत के बाद इसके बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी ने सरोज पांडेय को आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस जारी किया था. नोटिस में अशोक श्रीवास्तव की ओर से शिकायत को भी आधार बनाया गया. कहा गया कि वीडियो-फोटोग्राफी में कथा सुनने आने वालों को भाजपा कार्यकर्ता पार्टी का गमछा पहनाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे, जो आचार संहिता का उल्लंघन है. हालांकि नोटिस का जवाब देते हुए सरोज पांडेय ने हनुमत कथा कार्यक्रम कराने से इनकार किया था. बता दें कि इस कार्यक्रम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी हेलीकॉप्टर से चिरमिरी पहुंचे थे.
बीजेपी प्रत्याशी की सदस्यता हो सकती है रद्द,,,,सरोज पांडेय की ओर से दिए खर्च के ब्योरे के अनुसार 5 मई तक 51 लाख 67 हजार 953 रुपए खर्च किए गए हैं. खर्च की सीमा 90 लाख है. तो 29 लाख 37 हजार 179 रुपए खर्च करना बाकी हैं. तो अगर हनुमत कथा का खर्च 40 लाख से ऊपर जाता है, तो बीजेपी उम्मीदवार तय खर्च सीमा से ज्यादा राशि खर्च करने के मामले भी फंस सकती हैं. निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक इस तरह के मामले में प्रत्याशी को 3 साल के लिए चुनाव लड़ने से बैन किया जा सकता है. जीते हुए प्रत्याशी की सदस्यता रद्द कर आयोग अधिकतम बैन भी लगा सकता है.,,000
नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:
मेडिकल एजेंसी में आठ लाख का फर्जीवाड़ा, कर्मचारी समेत पांच गिरफ्तार,,,
पूछताछ में आरोपितों ने फर्जी बिल से एक साल के भीतर आठ लाख की धोखाधड़ी स्वीकार की है। आरोपित को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।
तेलीपारा स्थित मेडिकल एजेंसी से आठ लाख की धोखाधड़ी करने वाले कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चार मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। कोतवाली थाना प्रभारी विजय चौधरी ने बताया कि क्रांतिनगर में रहने वाले आशीष मित्तल प्रदीप हेल्थ केयर के नाम से मेडिकल एजेंसी चलाते हैं।उनकी दुकान पर सकरी क्षेत्र के कोडापुरी में रहने वाला योगेश कारके कंप्यूटर आपरेटर का काम करता था। युवक ने मेडिकल स्टोर संचालकों से सांठगांठ कर बिल और दवा सप्लाई में हेराफेरी कर आठ लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। इसकी जानकारी होने पर मेडिकल एजेंसी के संचालक ने थाने में शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी और कूटरचना का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने कंप्यूटर आपरेटर को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
साथ ही मेडिलक स्टोर संचालक ललित कुमार साहू निवासी शिगवांधा मुंगेली, गुलशन तोलानी निवासी तखतपुरी, ओमप्रकाश साहू निवासी खाम्ही जिला बेमेतरा, दुर्गेश चंद्राकर निवासी केशरमर्रा पंडरिया को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपितों ने फर्जी बिल से एक साल के भीतर आठ लाख की धोखाधड़ी स्वीकार की है। आरोपित को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।,,0000
एक क्लिक करें,,बिलासपुर जिले की संपूर्ण खबरें पढ़ें,,,जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
