जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
सीपत, 11 अप्रैल: एक नशे में धुत्त युवक ने सोने-चांदी के लालच में शिवलिंगों को उखाड़ दिया, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने नदी से निकाले गए शिवलिंगों को पुलिस के ध्यान में आने से पहले एक कैंप में छिपाने की कोशिश की थी।
सीपत क्षेत्र में हुए इस घटना के मुताबिक, सीपत के सेलर निवासी सुरेश भार्गव के शिव मंदिर से कुछ दिन पहले किसी ने शिवलिंगों को उखाड़ दिया था, जिसकी रिपोर्ट पुलिस को मिली थी। आरोपी को खोजने के लिए पुलिस ने गांव में छापेमारी की और एक कैंप के अंदर उसे पकड़ लिया।
जांच के दौरान, आरोपी ने अपने गलत कार्य की बात मानी और बताया कि उसने सोने-चांदी के लालच में शिवलिंगों को उखाड़ दिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और नदी से दो शिवलिंग निकाले। जांच में पुलिस ने सूचना का उल्लंघन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
समुदाय के लोगों के अनुसार, नशे के गिरफ्त में आने वाले युवक और उनके साथी ने पिछले कुछ समय से ही सोने-चांदी के लालच में शिव मंदिरों के शिवलिंगों को उखाड़ने का चक्कर चलाया है। उन्हें भी नशा करने के लिए पैसे चाहिए होते हैं, इसलिए वे यह काम करते रहते हैं।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।





जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
