उसलापुर ओवरब्रिज के नीचे से हटाया गया अतिक्रमण
मंगला चौक से उसलापुर तक की सड़क की दोनों ओर बड़े पैमाने पर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। इसकी वजह से सड़क चौड़ीकरण का कार्य रुका हुआ था
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
बिलासपुर,,मंगला चौक से उसलापुर तक की सड़क की दोनों ओर बड़े पैमाने पर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था। इसी वजह से सड़क चौड़ीकरण का कार्य रुका हुआ था। लेकिन इसके बाद जिला प्रशासन और नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर करीब छह महीने पहले अतिक्रमण को हटाया गया। वही मौजूदा स्थिति में सड़क चौड़ीकरण और नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन इन सब के बीच उसलापुर ओवरब्रिज की नीचे किया गया, कब्जा नहीं हटा था। इन्हें पहले ठेला, गुमटी हटाने की चेतावनी भी दी गई थी लेकिन उनके द्वारा इसे हलके में लिया गया। इसके बाद वहां बुधवार को अतिक्रमण विरोधी दस्ता के प्रभारी प्रमिल शर्मा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है, साथ ही चेतावनी दी गई है कि अब यदि अतिक्रमण करने की कोशिश की जाती है तो उन्हें कड़ी कार्रवाई से गुजरना पड़ेगा। मंगला चौक से उसलापुर तक की सड़क चौड़ी होने के बाद क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुगम हो जाएगी और चौक पर लगने वाली जाम की स्थिति से निजात मिल पाएगी।
अवैध प्लाटिंग करने वालों पर जल्द गिरेगी गाज,,,,,अतिक्रमण विरोधी दस्ता के प्रभारी प्रमिल शर्मा ने बताया कि नगर निगम आयुक्त अमित कुमार के निर्देश पर अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ भी आने वाले दिनों में बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत अवैध प्लाटिंग करने वालों की सूची तैयार की जा रही है। कागजात भी जुटाए जा रहे है। अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने के साथ ही अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ एफआईआर भी कराया जाएगा।,,000
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर*
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं**???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
