वीना दुबे
शहर जिला कांग्रेस के संगठन नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
दुर्ग। लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में आज वोरा निवास में कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौबे, पूर्व विधायक अरुण वोरा,

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अलताफ अहमद, अजय मिश्रा, राजकुमार पाली, राजकुमार साहू, महीप सिंह भुवाल, प्रवक्ता सुशील भारद्वाज, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर, आशुतोष सिंह, संदीप वोरा, सुमीत वोरा, राहुल शर्मा उपस्थित रहे।
बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने कहा कि हमें दुर्ग विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जिताना है। सभी कांग्रेसजनों को कांग्रेस द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाना है। केंद्र की सरकार पिछले 10 साल से आम जनता से छलावा करती आई है।
कांग्रेस हमेशा सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाती है और योजनाओं को लागू करती है जिसका फायदा आम जनता को मिलता है। वोरा ने कहा कि हम सब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर राजेंद्र साहू को विजयी बनाना है।बैठक में सभी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई सहित अन्य प्रकोष्ठों को झंडा व पम्पलेट का वितरण कर अपने-अपने वार्ड में झंडा व पॉम्पलेट वितरण कर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के पक्ष में वोट की अपील करने कहा गया।
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक

Author: Deepak Mittal
