नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो चीफ जरखान
6263448923
जिला बीजापुर*
*दिनांक 14/03/2024*
*????

थाना बेदरे क्षेत्रान्तर्गत हिंगमेंटा- लंका कें जंगलों में इंद्रावती एरिया कमेटी के प्लाटून नम्बर 16 कमांडर मल्लेश, माड़ डिवीज़न कंपनी नंबर 1 के कमांडर अरुण उर्फ़ रुपेश और 20-25 माओवादियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर एवं थाना बेदरे का संयुक्त बल दिनांक 14/03/2024 को माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी ।*
*????अभियान के दौरान आज दिनांक के सायं लगभग 05:00 बजे हिंगमेंटा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में 02 माओवादियों को मार गिराने में सुरक्षा बलों को सफलता मिली ।*
*????सुरक्षा बालो द्वारा हिंगमेटा के जंगल मे माओवादियों के कैंप को ध्वस्त किया गया, मौके से सर्चिंग के दौरान हथियार, विस्फोटक एवं अन्य माओवादी सामग्री बरामद किया गया है ।*
*????क्षेत्र में सघन गश्त सर्चिंग की कार्यवाही जारी है ।*
*????विस्तृत रिपोर्ट पृथक से भेजी जाएगी
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
