इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन(रजि.) के अम्बिकापुर में संभाग स्तरीय कार्यालय का उदघाटन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न..
सूरज यादव प्रदेश मुख्य संयोजक

गौरेला पेंड्रा मरवाही: इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन(रजि.)के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनंजय पांडे के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मुरारी लाल रैदास,प्रदेश मुख्य संयोजक सूरज यादव व प्रदेश विधिक सलाहकार प्रयास कैवर्त और प्रदेश वरिष्ट उपाध्यक्ष श्याम शर्मा का बीते दिन सरगुजा संभाग स्तर का भेंट मूलाकात दौरा कार्यक्रम रहा हैं।जिसमें छत्तीसगढ़ का पहरेदार समाचार पत्र के संपादक एवं अम्बिकापुर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र जैन के नेतृत्व में अम्बिकापुर में संभाग स्तर कार्यालय का उदघाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना किया गया,तत्पश्चात् मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।जिसमें आस–पास के सभी जिलों के पत्रकार बंधुओ सहित आईजा पत्रकार संघ के सभी पत्रकार साथियों ने कार्यक्रम में शिरखत किए। वहीं इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन(रजि.)के संभाग स्तरीय कार्यालय उद्धघाटन कार्यक्रम के इस मंच के माध्यम से सभी वरिष्ट पत्रकार साथियों ने पत्रकारहित,जनसरोकार,समाजहित के मुद्दो को लेकर अपनी अपनी बात रखे।
वहीं मिडिया से बातचीत करते हुए इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन(रजि.) छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष मुरारी लाल रैदास ने कहा कि पत्रकार बंधुओ को एकता के सूत्र में बंधकर रहना चाहिए,जिससे आने वाले समय में हम सभी पत्रकार बंधुओं कि मदद कर सकें।और लगातार पत्रकारों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार,उत्पीड़न इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन(रजि.)जरा भी बर्दास्त नहीं करेगी।वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार से जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने कि मांग करेगें।
इस कार्यक्रम के दौरान पत्रकार दिग्विजय सिंह तोमर,प्रताप कुमार पांडे,रतन अग्रवाल,विष्णु केशरवानी,पूजा महन्त,पत्रकार विजय सोनी काजल यादव और छत्तीसगढ़ के पहरेदार समाचार पत्र के सभी पत्रकार साथियों कि कार्यक्रम उपस्थिति रही हैं।,,0000
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)**संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
