रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के पंचेवा गांव से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। गांव में प्रेम विवाह के मामलों को लेकर ग्रामीणों ने एक विवादित फैसला लेते हुए ऐसे परिवारों के सामाजिक बहिष्कार का ऐलान किया है, जिनके बच्चे प्रेम विवाह के लिए घर से भाग जाते हैं। इस फैसले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है और अब अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि बीते छह महीनों में गांव के आठ जोड़े घर से भागकर शादी कर चुके हैं, जिससे नाराज होकर यह निर्णय लिया गया। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करता नजर आ रहा है कि प्रेम विवाह करने वाले लड़के-लड़कियों के साथ-साथ उनके परिवारों का भी सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। ऐसे परिवारों को किसी भी सामूहिक या मांगलिक कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाएगा।
वीडियो में यह भी कहा गया है कि जो कोई भी ऐसे जोड़ों की मदद करेगा, उसके खिलाफ भी यही कार्रवाई होगी। बहिष्कृत परिवारों को गांव में रोजगार नहीं दिया जाएगा और न ही दूध जैसी रोजमर्रा की जरूरी चीजें बेची जाएंगी। इस घोषणा के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया है।
मामले पर रतलाम कलेक्टर मीशा सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है और पुलिस को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह फैसला ग्राम सभा का नहीं है, बल्कि कुछ ग्रामीणों द्वारा लिया गया है।
वहीं, एएसपी ग्रामीण विवेक कुमार लाल ने कहा कि वीडियो में शामिल लोगों को ‘बाउंड ओवर’ किया जा रहा है, यानी उन्हें कानून के तहत शांति बनाए रखने और अच्छा आचरण करने के लिए बाध्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148189
Total views : 8164238