रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पूल पार्टी आयोजन करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर : तेलीबांधा थाना पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में अवैध “स्ट्रेंजर्स हाउस/पूल पार्टी” का आयोजन करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह पार्टी 21 सितंबर को भाठागांव स्थित एस.एस. फार्म हाउस में आयोजित की जानी थी।

आरोपियों ने पार्टी का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के जरिए किया था। “अपरिचित क्लब” नाम से इंस्टाग्राम पेज भी बनाया गया था। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आयोजन से जुड़े मोबाइल नंबरों और खातों की जानकारी जुटाकर कार्रवाई की।

आरोपियों के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 592/25 धारा 4 स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम, धारा 67 आईटी एक्ट और धारा 79 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

1. संतोष गुप्ता – फार्म हाउस मालिक, भाठागांव।

2. संतोष जेवानी – आयोजक।

3. अजय महापात्रा – आयोजक।

4. अवनीश गंगवानी – प्रमोशन प्रभारी, “व्हाट इज रायपुर” से जुड़े।

5. जेम्स बेक – हाइपर क्लब मालिक।

6. दीपक सिंह – हाइपर क्लब से जुड़ा।

7. देवेन्द्र कुमार यादव – हाइपर क्लब से जुड़ा।

आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एएसपी लखन पटले, एएसपी क्राइम संदीप मित्तल और थाना प्रभारी तेलीबांधा सहित टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।

जिन लोगों ने अपने बैंक खातों से रकम ट्रांसफर कर पार्टी में एंट्री बुक कराई थी, उनकी भी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment