चेकिंग के दौरान इनोवा कार से साढ़े 4 करोड़ रुपए बरामद

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राजधानी में चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग प्वाइंट पर जांच के दौरान इनोवा कार से लगभग साढ़े 4 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने नगदी के साथ दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पैसे के स्रोत को लेकर पूछताछ की जा रही है। यह मामला आमानाका थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

सफेद इनोवा (23 BH 8886 J) रायपुर से करीब साढ़े चार करोड़ रुपए नकद लेकर महाराष्ट्र के मुंबई की ओर जा रही थी। कार में विशेष रूप से बनाया गया डेक इस्तेमाल कर पैसे छुपाए गए थे।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आमानाका में चेकिंग प्वाइंट बनाकर कार को रोका और आरोपियों को गिरफ्तार किया। वाहन में एक ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति सवार था। पूछताछ के दौरान उन्होंने दावा किया कि उन्हें इस नकदी की जानकारी नहीं थी और नागपुर के पास वाहन बदलने के निर्देश मिले थे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment