36वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 का हुआ सफल समापन..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

31 दिनों तक चले इस कार्यक्रम में यातायात शाखा, मुंगेली पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों में नुक्कड़-नाटक, संगीत, प्रोजेक्टर, बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों की दी गयी जानकारी

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली- जिला मुंगेली में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का सफल आयोजन संपन्न किया गया, जिला कलेक्टर राहुल देव (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया था शुभारंभ। मुंगेली पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 01.01.2025 से दिनांक 31.01.2025 तक चलाया गया अभियान।

जिला स्तर पर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर बैनर, पोस्टर, पाम्पलेट एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम संगीत, नाटक एवं अन्य कार्यक्रम के आयोजन कर लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने एवं वाहन को निर्धारित गति पर सुरक्षित चलाने हेतु आम जनता को जागरूक किया गया है।

जिला मुख्यालय मुंगेली शहर के अलावा लोरमी, पथरिया एवं अन्य शहर व कस्बों के चौक-चौराहों, साप्ताहिक हाट-बाजार, स्कूल, कॉलेज इत्यादि विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर यातायात से संबंधित कार्यक्रम आयोजन किया गया, जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात संबंधी विडियो, फोटो दिखायी गयी, नुक्कड-नाटक कलाकारों ने नाटक प्रदर्शित किया गया।

स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ऑटो, बस, चालकों का निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। एस.एन.जी. कॉलेज कैम्पस में लर्निंग लाईसेंस व बीमा कराने शिविर लगाया गया जिसमें लोगों ने बढ-चढ़कर हिस्सा लिया एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता दिखायी।


राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में स्कूल छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात नियमों के संबंध में रंगोली, चित्रकलॉ, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। पुलिस एवं परिवहन विभाग के सहयोग से लर्निंग लाइसेंस बनवाने एवं बीमा कराने शिविर आयोजन किया गया जिसमें 104 लोग लाभांवित हुये एवं 100 से बस, ऑटो, टैक्सी एवं अन्य वाहन चालकों का निःशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कराया गया।

यातायात जागरूकता कार्यक्रमों के संबंध में आम लोगों से फीडबैक लिया गया, जिन्होंने सड़क सुरक्षा माह के संबंध में विभिन्न स्त्रोंतो मिले यातायात संबंधी जानकारी को पुलिस यातायात, परिवहन, स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन का सराहनीय पहल बताये। EEE इंजीनियरिंग, इन्फोर्समेंट और एजुकेशन पर विशेष फोकस करते हुए विभिन्न सड़क दुर्घटनाजन्य क्षेत्र सरगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत मनियारी चौक सल्फा, नगर पंचायत चौक सरगांव पथरिया मोड सरगांव, कंट्रोल रूम रेस्ट एरिया मोहभट्ठा, नारायणपुर-बैतलपुर ओव्हरब्रिज थाना पथरिया क्षेत्रांतर्गत पथरिया कॉलेज के सामने जुनवारी मोड, सिटी कोतवाली मुंगेली गीधा नहर के पास, रायपुर रोड किरण फ्यूल्स, पथरिया मोड, जरहागांव क्षेत्र पथरिया मोड जरहागांव, नुक्क्ड़ ढाबा धरमपुरा के पास, लालपुर क्षेत्र बंधवा पुल के पास, लोरमी क्षेत्र सारधा नहर एवं झाफल नहर पास एवं थाना चिल्फी क्षेत्रांतर्गत हरदी मोड पास ग्राम खेकतरा में सुधार कार्य कराया जाना है।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह समापन समारोह कार्यक्रम में मुंगेली कलेक्टर राहुल देव (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटेल (भा.पु.से.), जिला पंचायत सी.ई.ओ. प्रभाकर पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबड़ा, यातायात प्रभारी उप निरीक्षक अमित गुप्ता एवं जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं यातायात शाखा, के अधिकारी/कर्मचारियों एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

April 2025
S M T W T F S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
27282930  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *