148 जोड़ें दाम्पत्य बंधन में बंधे, मंत्री राजवाड़े ने दिया आशीर्वाद

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का मिला लाभ

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवारी में कार्यक्रम आयोजित  

महिला एवं बाल विकास विभाग के कैलेण्डर का हुआ विमोचन

रायपुर, 03 जनवरी 2025: महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े आज गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रवास पर रहीं। जहां उनके मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयुष कॉलेज परिसर मरवाही में 148 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे। राजवाड़े ने सभी वर-वधुओं को दाम्पत्य सूत्र में बंधने पर बधाई दी और उनके सुखद जीवन की कामना की।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का मिला लाभ

उन्होंने कहा कि परिवार को साथ लेकर चलना है, अपने माता-पिता की तरह सास-ससुर को सम्मान देना है, परेशानियों एवं अभावों में संयम से रहना है और सुख-दुख में एक-दूसरे को साथ देना है। मंत्री राजवाड़े ने इस अवसर पर विभागीय योजनाओं पर आधारित कैलेण्डर का विमोचन किया। उन्होंने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने 18 वर्ष से कम उम्र के लड़कियों और 21 वर्ष से कम उम्र के लड़कों का विवाह नहीं कराने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मरवाही विधायक  प्रणव कुमार मरपच्ची, कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा वर-वधु के परिजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का मिला लाभ

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment