छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से बड़ी खबर सामने आई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जरहाभाठा स्थित जीनत पैलेस में पुलिस ने देर रात जुआ खेलते हुए 14 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने मौके से 2 लाख 17 हजार रुपये नगद भी जब्त किए हैं। गिरफ्तार लोगों में भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के स्थानीय नेता शामिल हैं।
स्थानीय राजनीतिक नेता भी शामिल थे। प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

सिविल लाइन थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार देर रात सूचना मिली थी कि जीनत पैलेस में जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने पहली मंजिल के रूम नंबर एक में दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
हालांकि, इस कार्रवाई के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जरहाभाठा क्षेत्र में लंबे समय से जुआ-सट्टे का कारोबार खुलेआम चल रहा था, जिसकी जानकारी पुलिस को पहले से थी, लेकिन कार्रवाई देर से की गई।
Author: Deepak Mittal









