गरियाबंद में चला तीन दिन का ऑपरेशन, और नतीजा निकला — नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों की ऐतिहासिक जीत!
ई-30, एसटीएफ, सीएएफ और कोबरा 207 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में 10 बड़े नक्सली लीडर ढेर हो गए।
इस बड़ी सफलता के बाद छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम खुद गरियाबंद पहुँचे और पुलिस लाइन में जवानों के साथ “बड़ा खाना” खाया।
कार्यक्रम की खास बातें
-
मौजूद रहे एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा,
-
आईजी रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा,
-
बीएसएफ, सीआरपीएफ, कोबरा 207 और एसटीएफ के अधिकारी।
डीजीपी गौतम ने ऑपरेशन में शामिल सभी जवानों और अधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने कहा – “यह सफलता जवानों की कड़ी मेहनत और हौसले की जीत है।”

Author: Deepak Mittal
