हर घर लखपति स्कीम से पाएं 1 लाख, सिर्फ 591 रुपये करना होगा इन्वेस्ट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

SBI Har Ghar Lakhpati: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ‘हर घर लखपति’ नाम की नई रिकरिंग डिपॉजिट (RD) योजना शुरू की है। यह योजना खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो अपनी सैलरी से हर महीने थोड़ी-थोड़ी बचत करके बड़ा फंड बनाना चाहते हैं।

इस योजना के तहत आप आसानी से 1 लाख रुपये या उससे अधिक की रकम जुटा सकते हैं।

कैसे काम करती है यह योजना?

SBI की इस योजना में आप 3 से 10 साल के फ्लेक्सिबल पीरियड के लिए मंथली सेविंग कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप 3 साल तक हर महीने ₹2,500 जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको ₹1 लाख मिलेंगे। अगर आप 10 साल तक निवेश करते हैं, तो मंथली किश्त घटकर ₹591 हो जाएगी। मंथली किश्त और ब्याज दरें योजना की शुरुआत में तय होती हैं।

ब्याज दरें और फायदे

सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर 6.75% तक है।

सीनियर सिटीजन को 7.25% तक ब्याज मिलता है।

SBI के कर्मचारी और वरिष्ठ कर्मचारी को 8% तक ब्याज का लाभ मिलता है।

हालांकि, इस योजना पर आयकर नियमों के तहत TDS भी लागू होता है।

बच्चे भी खोल सकते हैं अकाउंट

10 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चे भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं, बशर्ते वे हस्ताक्षर करना जानते हों। जो बच्चे हस्ताक्षर नहीं कर सकते, उनके लिए माता-पिता या अभिभावक के साथ अकाउंट खोला जा सकता है।

फ्लेक्सिबिलिटी और जुर्माना

योजना में आंशिक किश्त जमा करने की सुविधा है, लेकिन किश्तों में देरी पर जुर्माना लगता है। ₹100 की किश्त पर ₹1.50 से ₹2 तक का जुर्माना हो सकता है। यदि लगातार 6 किश्तें जमा नहीं होतीं, तो अकाउंट बंद कर दिया जाएगा और बची हुई राशि सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

कैसे खोलें अकाउंट?

योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपने नजदीकी SBI ब्रांच में जाकर जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। आपको मैच्योरिटी अमाउंट और निवेश की अवधि का चयन करना होगा, जिसके आधार पर मंथली किश्त तय की जाएगी। SBI की हर घर लखपति योजना छोटे निवेशकों के लिए एक बेहतरीन मौका है। यह न सिर्फ बचत की आदत को बढ़ावा देती है, बल्कि छोटी रकम से बड़ा फंड जुटाने का आसान तरीका भी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment