सस्ती कीमत पर मिलेगा प्रीमियम 7-सीटर का ठाठ-बाट, आज भारत में लॉन्च होगी Kia Syros

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Kia Syros Launching Today: इंडियन मार्केट में एक के बाद एक नई कारें लॉन्च होती रहती हैं. अब इसी कड़ी में साउथ कोरियन कंपनी किआ आज यानी 19 दिसंबर को एक नई 7-सीटर लॉन्च करने जा रही है.

यह कार किआ साइरोस है जोकि न सिर्फ आपके बजट में होगी बल्कि जबरदस्त फीचर्स के साथ मार्केट में एंट्री लेने वाली है.

किआ साइरोस को एक प्रीमियम सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर पेश किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि Kia Syros सोनट और सेल्टोस एसयूवी के बीच पोजीशन लेगी. इस कार में आपको किफायती कीमत पर बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं.

कार का डिजाइन और संभावित फीचर्स

इस कार का बाहरी डिजाइन काफी आकर्षक होने वाला है, जिसमें LED डीआरएल और एलईडी टेललैंप्स हो सकते हैं. इसमें आपको फ्लश फिटिंग दरवाजों के हैंडल और डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलने की उम्मीद है.

Kia Syros का पावरट्रेन

किआ साइरोस के पावरट्रेन की बात की जाए तो इसमें 1.2-लीटर 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर GDI टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ने वाला है. नई किआ साइरोस एसयूवी में कई एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसमें 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट कलस्टर के लिए डुअल स्क्रीन, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा समेत कई फीचर्स मिलने की संभावना है.

सेफ्टी फीचर्स और कीमत

किआ साइरोस के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6-एयरबैग, एबीएस, EBD, टीपीएमएस, रियर पार्किंग सेंसर और सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम जैसे कई फीचर्स शामिल हैं. नई किआ साइरस एसयूवी बेहद किफायती कीमत पर लॉन्च की जा सकती है. इसकी शुरुआी कीमत 9 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लाई जा सकती है. जानकारी के मुताबिक, इसमें 5 या 7 सीट ऑप्शन दिया जा सकता है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment