योगेश राजपूत गरियाबंद- फिंगेश्वर में परम पूज्य बाबा गुरु घांसीदास जी के 268वीं जयंती के अवसर पर पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था, तीसरे दिन 17दिसंबर सतनामी समाज द्वारा सामुदायिक भवन (मंदिर)का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अमितेश शुक्ल जी शामिल होकर भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। समाज के लोगों नें अतिथि का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। अमितेश शुक्ल जी ने अपने कार्यकाल में सतनामी समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 8 लाख दिये थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमितेश शुक्ल जी ने कहा कि अत्यधिक खुशी की बात है कि बाबा गुरु घांसीदास जी के जयंती पर्व के पावन बेला में यहाँ आप लोगो के बीच मुझे आने का मौका मिला। जब मै बचपन में पिता जी के साथ यहाँ आता था तब यह मंदिर छोटा सा था। अपने कार्यकाल में बाबा गुरु घांसीदास जी के आशीर्वाद से जो 8लाख मैंने दिया था उसका भव्य भवन (मंदिर) को देख कर बहुत ही आनंद आ रहा है। सतनामी समाज के लोगों नें मेरा सदैव साथ दिया है, उसका कारण यह है की कई पार्टी है जो धर्म के नाम पार समाज के नाम पार लोगों को बाटने का काम करती है। लेकिन यहाँ वह सफल नहीं हो पाए क्योंकि छत्तीसगढ़ में बाबा गुरु घांसीदास जी के जो शब्द है मनखे मनखे एक सामान ये भाव को सतनामी समाज अपने मन में रखे हुए है।
आगे शुक्ल जी नें कहा की स्व. श्यामाचारण शुक्ल जी की यह सोच थी की अगर हम किसी क्षेत्र की विकास करते है तो सभी समाजो के लोगों का उत्थान होगा। वह सभी समाजो को साथ लेकर चलते थे उसी मूल मंत्र को मै भी पकड़ के चलता हुँ और बिना भेद भाव के सभी समाजो के विकास के लिए काम करता हुँ।आपने मुझे इस कार्यक्रम में बुलाया इसके लिए मैं आप लोगो को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं आप लोग ऐसे ही अपना स्नेह,प्यार और आशीर्वाद बनाये रखे।

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8142217
Total views : 8154862